img-fluid

मध्यप्रदेश में मई में लांच की जाएगी नई Startup Policy

April 30, 2022

  • इंदौर में चल रहे ऑटो शो में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

भोपाल। इंदौर में चल रही तीन दिवसीय ऑटो शो के दूसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऑटो शो में पहुंचे। यहां उन्होंने घोषणा की कि मप्र में हर साल ऑटो शो करेंगे। ऑटो सेक्टर के लिहाज से पीथमपुर को और बेहतर बनाएंगे। मप्र में इलेक्ट्रिक वाहनों और इसके कंपोनेंट के लिए नई पॉलिसी लाएंगे। स्टार्ट अप को लेकर कहा कि मप्र में मई में नई स्टार्टअप पॉलिसी लांच की जाएगी। सीएम ने कहा कि मेरे बेटे-बेटियों, मैं मई के महीने में स्टार्टअप पॉलिसी लॉन्च करने वाला हूं। आपके पास इनोवेटिव आयडियाज हैं, तो चिंता मत करना, उसमें लगाने के लिए जिस धन की आवश्यकता होगी, उसका इंतजाम भी मामा करवाएगा। हम स्टार्टअप पॉलिसी ला रहे हैं, ताकि हमारे बच्चे अपने सपने साकार कर सकें। उन्होंने घोषणा की कि 7 और 8 जनवरी को इंदौर में उद्योग समिट होगी। 10 जनवरी को इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस मनाएंगे। इसमें विदेशों में रह रहे सभी एनआरआई को आमंत्रित करेंगे।



आइडियाज आपके, पैसे का इंतजाम मामा करेगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑटो शो 2022 का औपचारिक शुभारंभ किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के तीन मंत्री- जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, प्रदेश के औद्योगिक नीति व निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव, लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आटो शो के मंच से आते ही हर साल आटो शो करवाने की घोषणा की। मप्र में आए आटो मोबाइल उद्योग के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इंदौर के लिए कहा कि क्लीन सिटी तो है ही अब ग्रीन सिटी बनेंगे। ई व्हीकल के उपयोग में इंदौर नया रिकार्ड बनाएगा।

मप्र में निवेश की दिशा में नई क्रांति
मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश की दिशा में नई क्रांति मप्र की धरती पर हो रही है। निवेश लाने का ये गंभीर प्रयास है। नौजवानों को रोजगार से जोडऩे का महायज्ञ और अर्थव्यवस्था को गतिमान बनाने का प्रयास है। प्रधानमंत्री के मंत्र मेक इंडिया पर चलते हुए आयोजन किया। मप्र अब बीमारु राज्य नहीं है। मप्र की ग्रोथ रेट 19.7 प्रतिशत देश में सबसे ज्यादा है। प्रति व्यक्ति आय भी पहले 13 हजार थी अब एक लाख 24 हजार प्रति वर्ष हो गई है। हमारी जीडीपी आकार बढ़कर 11 लाख 50 हजार करोड़ से अधिक का हो गया है। देश की जीडीपी में हमारा योगदान जो पिछले साथ 3.6 प्रतिशत था अब 4.6 प्रतिशत हो गया है। कल मैं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिला। मप्र का गेहूं कमाल कर रहा है। सोने जैसे दाने केवल हमारे हैं। दुनियाभर से मांग आ रही है। बासमती राइस की सुगंध कनाडा और अमेरिका में धूम मचा रही है। उन्होंने कहा कि मई के महीने में स्टार्ट अप पालिसी लांच करने वाला हूं। इस पालिसी में आपके पास आयडिया है तो उसमें लगाने वाले धन की व्यवस्था तुम्हारा मामा करेगा। बिजली संकट की चर्चा आती है लेकिन हम वो भी पूरा कर देंगे। चिंता न करें।

रोजगार मुहैया कराना हमारा प्रमुख लक्ष्य
उन्होंने कहा कि हमारा एक स्वार्थ है कि हमें भांजे-भांजियों को रोजगार देना है। हमने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना बनाई है। 50 लाख तक का लोन मिलेगा गारंटी सरकार देगी। सब्सिडी भी मिलेगी। मैंने बैंकों से कह दिया है कि पैसा जमा करो मप्र का और कहीं ओर लोन दो ये नहीं चलेगा। हमारे बच्चों को स्वरोजगार का लोन दो। पीथमपुर को हम डेट्राइट नहीं बनाएंगे। दुनिया कहेगी कि हम अपने आटो सेक्टर को पीथमपुर बनाएंगे। ये असंभव नहीं है। जहां चाह होती है वहां राह होती है।

Share:

पदोन्नति में आरक्षण के नियमों को अंतिम रूप देने के लिए अगले माह होगी बैठक

Sat Apr 30 , 2022
सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रिपरिषद समिति की बैठक बुलाने का प्रस्ताव भेजा भोपाल। सात साल से प्रदेश में अधिकारियों-कर्मचारियों की पदोन्नति बंद हैं। पदोन्नति नियम 2002 के निरस्त होने के बाद अब तक सरकार नए नियम नहीं बना पाई है। इसके लिए गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में गठित मंत्रिपरिषद समिति की तीन बार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved