नई दिल्ली। राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) (National Immunization Technical Advisory Group (NTAGI)) के कोविड-19 (COVID-19) कार्यकारी समूह ने सीरम इंस्टीट्यूट के कोवोवैक्स (Serum Institute Covovax) को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में 12 से 17 उम्र वालों (12-17 year olds) के लिए शामिल करने की मंजूरी दे दी है। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) (Drugs Controller General of India (DCGI)) ने कोवोवैक्स को 28 दिसंबर को वयस्कों में आपात स्थितियों में सीमित उपयोग के लिए और 9 मार्च को 12-17 आयु वर्ग के लिए कुछ शर्तों के अधीन इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल के पहले हफ्ते हुई बैठक में कोरोना को लेकर गठित कार्यकारी समूह ने एनटीएजीआई की स्थायी तकनीकी उप-समिति से सिफारिश की थी। इसी के मद्देनजर कोवोवैक्स को 12 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर कोवोवैक्स को टीकाकरण अभियान में शामिल करने का अनुरोध किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved