उज्जैन। महाकाल मंदिर में तड़के सुबह 4 बजे उठकर भस्मार्ती करने वाले श्रद्धालुओं को स्वादिष्ट नाश्ता भी दिया जा रहा है जिससे श्रद्धालु काफी खुश हैं। देर रात्रि में दुकानें भी बंद रहती हैं और साढ़े 3 बजे ही बाहर से आने वाले लोग मंदिर पहुँच जाते हैं। प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के बाद शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति ने आज तड़के से विधिवत रूप से नई सुविधा शुरू की है। सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती में शामिल देशभर के श्रद्धालुओं के लिए आरती संपन्न होने के बाद चाय पोहा और साबूदाने की खिचड़ी का अल्पाआहार कराया जा रहा है।
इस नई सुविधा से श्रद्धालु काफी खुश नजर आ रहे हैं। महाकाल की भस्म आरती में देशभर के श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं और अधिकतर यात्री रात 1बजे से महाकाल मंदिर पहुंच जाते हैं और आरती के लिए लाइनों में लग जाते हैं, श्रद्धालु पूरी रात जागते हैं। सुबह के समय भस्म आरती संपन्न होती है। समिति द्वारा यह लिया निर्णय लिया गया था कि श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में नाश्ता करवाया जाए। यह व्यवस्था आज से पूर्ण रूप से शुरु हो गई है आज पहले दिन मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और विधायक पारस जैन भी महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र में पहुंचे और श्रद्धालुओं को अपने हाथों से नाश्ता कराया। आज सुबह भस्मार्ती संपन्न होने के बाद वहां से बाहर आए श्रद्धालुओं को पोहा-जलेबी का स्वाष्टि नाश्ता मिला। लोगों ने बताया कि रात 2 बजे से लाईन में लगने के बाद उन्हें भस्मार्ती के बाद नाश्ता ढूंढना पड़ता था और अब यह सुविधा शुरू होने से लोगों को इस समस्या से निजात मिल गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved