img-fluid

‘लुटेरे’ अस्पतालों पर चला आयुष्मान का चाबुक

April 29, 2022

  • प्रदेश के इतिहास में निजी अस्पतालों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
  • कार्डधारी मरीजों का इलाज नगद लेकर करने का मामला

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आम लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए चलाई गई आयुष्मान भारत ‘निरामयमÓ योजना के पात्र हितग्राहियों से पैसा वसूलकर इलाज करने वाले अस्पतालों पर पहली बार बड़ी कार्रवाई की गई है। आयुष्मान भारत के भोपाल स्थित मुख्यालय ने प्रदेश के 67 अस्पतालों की सूची तैयारी की है, जिन्होंने आयुष्मान कार्ड को न मानते हुए मरीजों से इलाज का पैसा वसूला। जब मामला आयुष्मान भारत तक पहुंचा तो अस्पतालों की पड़ताल शुरू हुई और मरीजों से इलाज के नाम पर लिया गया पैसा वापस कराया। साथ ही अस्पतालों पर जुर्माना भी ठोका। खास बात यह है इस जद में प्रदेश के सभी नामी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज आए हैं, जिन्होंने आयुष्मान कार्डधारी का भी नगद लेकर इलाज किया।



इन अस्पतालों ने आयुष्मान धारियों से वसूला पैसा

  • ग्वालियर: एसएसआईएमएस, कैलाश सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, आरजेएन अपोलो स्पेट्रा हॉस्पिटल, बीआईएमआर हॉस्पिटल, नवजीवन हॉस्पिटल, माहेश्वरी नर्सिंग होम, कैंसर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट, शांता नर्सिंग होम।
  • रीवा: सिंगरौली हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर सिंगरौली, वंदना हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर रीवा, एमपी बिरला हॉस्पिटल सतना, अमृता हॉस्पिटल।
  • इंदौर: मेडिस्क्वॉर, ऑल इज वैल मल्टी स्पेशिलियटी हॉस्पिटल, ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल प्रा लि, एसएनजी हॉस्पिटल।
  • सागर: सागरश्री हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च इस्टीट्यूट प्रा लि, मिशन हॉस्पिटल दमोह, सिटी हॉस्पिटल दमोह।
  • उज्जैन: प्राइम हॉस्पिटल देवास, अजय हॉस्पिटल, गुप्ता नर्सिंग होम, उज्जैन चैरिटेबल, अमलतास इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस, पाटीदार सेंटर एण्ड मल्टीस्पेशिलियटी मंदसौर, गीता हॉस्पिटल, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज एण्ड सीआर गार्डी हॉस्पिटल।
  • भोपाल: जेके हॉस्पिटल एण्ड एलएन हॉस्पिटल, एबीएम हॉस्पिटल, तृप्ति मल्टी स्पेशिलियटी एंड ट्रॉमा सेंटर, श्री सांई हॉस्पिटल, बंसल हॉस्पिटल, एके हॉस्पिटल, उवंतू हॉस्पिटल, सेंट्रल हॉस्पिटल, गुरु आशीष हॉस्पिटल, नर्मदा ट्रॉमा सेंटर, नागपुर हॉस्पिटल, आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर,पीपुल्स जनरल हॉस्पिटल प्रा लि, मिराकल्स हॉस्पिटल, अपेक्स हॉस्पिटल, मल्टी केयर हॉस्पिटल, निरायम हॉस्पिटल, पालीवार हॉस्पिटल, आराधना मेटरनिटी एण्ड किडनी हॉस्पिटल, रोशन हॉस्पिटल, एलबीएस हॉस्पिटल, अरेरा ट्रॉमा एण्ड क्रिटिकल केयर, बालाजी चिल्ड्रन हॉस्पिटल, चिरायु हॉस्पिटल, महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंस, जवाहरलाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, आयुष्मान हॉस्पिटल, मोना हॉस्पिटल, अक्षय हॉस्पिटल।
  • जबलपुर: सिटी हॉस्पिटल, मेट्रो हॉस्पिटल एण्ड कैंसर रिसर्च सेंटर, सेठ मुन्नुलाल जगन्नाथ दास ट्रस्ट हॉस्पिटल, जबलपुर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, धर्मलोक हॉस्पिटल प्रा लि, शैल्बी हॉस्पिटल, एमजीएम हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर कटनी, गैलक्सी सुपर स्पेशिलियटी हॉस्पिटल, लाइफ मेडिसिटी हॉस्पिटल, मोहनलाल हरगोविंद पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल।

इन नामी अस्पतालों से वापस कराया पैसा
मरीजों की शिकायत पर आयुष्मान भारत ने प्रदेश के नामी अस्पतालों से इलाज के नाम पर ली गई राशि को वापस कराया। साथ ही जुर्माना भी ठोका। भोपाल के चिरायु अस्पताल से चार मरीजों को 8 लाख 79 हजार वापस कराए। अपेक्स अस्पताल भोपाल से 3.68 लाख, आरजेएन अपोलो हॉस्पिटल ग्वालियर से 2.33 लाख, ग्वालियर के ही एसएसआईएमएस से 2.80 लाख, सागर के सागरश्री अस्पताल से 4 मरीजों के 6 लाख, उज्जैन के अमलताल हॉस्पिटल से 1.32 लाख, भोपाल के पीपुल्स हॉस्पिटल से 2.10 लाख, एबीएम हॉस्पिटल से 3.52 लाख, मिराकल हॉस्पिटल से 2.31 लाख, निरायम हॉस्पिटल से 1.99 लाख, एबीएस हॉस्पिटल से 2.73 लाख, अपेक्स हॉस्पिटल 3.68 लाख, महावीर मेडिकल कॉलेज से 2 लाख, बंसल हॉस्पिटल से मरीज मुनीष रघुवंशी को 24473 रुपए वापस कराए जा चुके हैं।

Share:

रिटायर्ड अधिकारी के घर डकैती के लिए घुसे आधा दर्जन बदमाश, बिन कुछ लिए चले भी गए

Fri Apr 29 , 2022
नौकर के हवाले था घर, कहानी वैरिफाई करने में जुटी पुलिस भोपाल। अयोध्या नगर के जे सेक्टर में स्थित एक सरकारी विभाग सेे रिटायर्ड अधिकारी का बंगला है। जिसमें बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश घर गए। आरोपियों में घर की चौकीदारी और माली का काम करने वाले युवक को पकड़ लिया। घर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved