उज्जैन। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Urban Development and Housing Minister Bhupendra Singh) ने आज महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचकर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन (Darshan of Mahakaleshwar) किये एवं पूजन-अर्चन किया।
कलेक्टर आशीष सिंह ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह को किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रूद्र सागर में स्वच्छ जल भरने को लेकर किस तरह से तैयारी की गई है, इसके बारे में भी कलेक्टर द्वारा बताया गया। निरीक्षण के बाद नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए मौके पर मौजूद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि महाकाल महाराज विस्तार योजना के तहत किये जा रहे कार्य पूर्णता की ओर हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में सांस्कृतिक इतिहास की झलक मिलती है। यहां पर बनाई गई कलात्मक मूर्तियां सजीव लगती है। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण होने और इसके लोकार्पण के बाद निश्चित रूप से उज्जैन के धार्मिक पर्यटन में वृद्धि होगी। उज्जैन का नाम काशी के बाद सम्पूर्ण देश में प्रचारित होगा।
इस अवसर पर विधायक श्री पारस जैन, श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री विवेक जोशी, पूर्व विधायक श्री सतीश मालवीय, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री इकबालसिंह गांधी, श्री जगदीश पांचाल, श्री सचिन सक्सेना, श्री दिनेश जाटवा एवं गणमान्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved