• img-fluid

    क्या आप भी गर्मी में जी मिचलाने की समस्या से हैं परेशान? तो अपनाएं घरेलू नुस्खे

  • April 24, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। गर्मी के मौसम (summer season) में जी मिचलाने की दिक्कत किसी को भी हो सकती है जिसमें ऐसा महसूस होता है जैसे सीने में कुछ जल रहा हो, पेट में गुड़गुड़ हो रही हो और बस उल्टी (Vomit) आने ही वाली हो. ज्यादातर एसिडिटी होने पर या ट्रेवल करने के दौरान जी मिचलाने लगता है और यह बच्चों और बड़ों सभी को महसूस होता है. हालांकि, जी मिचलाना (Nausea) रोकने पर किसी का ध्यान कम ही जाता है लेकिन कुछ ऐसे घरेलू उपाय जरूर हैं जिनसे आप जी मिचलाने पर राहत पा सकते हैं. आइए जानें, ये उपाय कौनसे हैं.


    जी मिचलाने के घरेलू उपाय (Nausea Home Remedies)

    नींबू
    नींबू का ताजगीभरा स्वाद जी मिचलाने पर तुरंत असर दिखाता है. इसमें न्यूट्रिलाइजिंग एसिड्स होते हैं जो बाईकार्बोनेट बनाते हैं और जी मिचलाने की समस्या में आराम देते हैं. एक गिलास में हल्का गर्म पानी लेकर उसमें नींबू (Lemon) का रस और नमक मिलाएं और पी लें.

    सौंफ
    जी मिचलाने पर कुछ मसाले भी अच्छा असर दिखाते हैं जिनमें से एक सौंफ है. सौंफ का पानी या सौंफ के पाउडर के सेवन से भी जी मिचलाना (Nausea) दूर होता है. आप चाहें तो सौंफ के दाने चबा भी सकते हैं.

    अदरक
    हर घर में पाए जाने वाला अदरक अपने कई गुणों के लिए जाना जाता है. हालांकि, गर्मी के मौसम में अदरक का अधिक सेवन नहीं करना चाहिए लेकिन जी मिचलाने पर अदरक की चाय फायदा पहुंचाती है. एक कप में गर्म पानी लेकर उसमें अदरक (Ginger) को घिस कर डालें और पिएं.

    इलायची
    जी मिचलाने पर इलायची भी फायदा देती है. आपको जब भी ऐसा लगे कि जी मिचलाने लगा है और उल्टी (Vomiting) आने वाली है तो 2 इलायची अपने मुंह में डालकर चबाना शुरू कर दीजिए. आपको उल्टी जैसा लगना बंद हो जाएगा.

    बेकिंग सोडा
    यह पेट में हो रही गड़बड़ी को कम करके जी मिचलाने की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है. एक गिलास पानी में आधा छोटा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिलाइए और पी लीजिए. आपको कुछ ही देर में जी मिचलाने से आराम मिल जाएगा.

    अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है

    Share:

    दाल और साबुत अनाज को घुन से बचाने के पांच घरेलू उपाय

    Wed Apr 24 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। किचन में किसी खाने वाले चीज को छोड़ देने पर उसमें कीड़ा लगना बहुत आम बात है. आज हम किचन में रखे साबुत खाने वाली चीजों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसको कुछ दिनों तक छोड़ दिया जाय तो इसमें कीड़ा लगना या घुन लगना (insect infestation) बहुत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved