– प्रदेश भाजपा को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक
– सुलोचना रावत बन सकती हैं मंत्री
– गोविंदसिंह राजपूत से लिया जा सकता है एक विभाग
नई दिल्ली।
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) भाजपा (BJP) को लेकर दिल्ली (Delhi) में एक अहम बैठक बुलाई गई है। बैठक (meeting) में सरकार, संगठन में समन्वय, मंत्रिमंडल फेरबदल और 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के अलावा मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Minister Narottam Mishra) , प्रदेश भाजपाध्यक्ष वीडी शर्मा(State BJP President VD Sharma), राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (National General Secretary Kailash Vijayvargiya) सहित कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला लिया जा सकता है। आदिवासियों को साधने के लिए जोबट विधायक सुलोचना रावत (Sulochana Rawat) को मंत्री बनाए जाने की संभावना है। वहीं सिंधिया समर्थक गोविंदसिंह राजपूत (Govind Singh Rajput_)के पास दो बड़े विभाग हैं, जिनमें से एक विभाग उनसे वापस लिया जाएगा। कैबिनेट में फिलहाल 4 मंत्री पद रिक्त हैं। संभवत: विस्तार में 2 मंत्री बनाए जा सकते हैं।
कामकाज का ब्योरा देंगे शिवराज
आज होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री पार्टी आलाकमान को कामकाज का ब्योरा देंगे। खासकर केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से पदाधिकारियों को अवगत कराएंगे। बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा संगठन से सवाल-जवाब भी कर सकते हैं। 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved