वाशिंगटन। ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) पर लगातार सक्रिय हैं, उन्होंने ट्वीट कर अगली बार कोका-कोला (Coca-Cola) और मैकडॉनल्ड (McDonald’s) खरीदने की बात कही है। उनके इस ट्वीट को लोग अब तक लाखों की संख्या में लाइक और री-ट्वीट कर चुके हैं। इस ट्वीट के बाद देखने वाली बात यह होगी कि मस्क मजाक कर रहे हैं या यह वास्तविकता है? बता दें कि एशा ग्रिग्स कैंडलर ने 1892 में द कोका-कोला (Coca-Cola) कंपनी की स्थापना की थी और इसे एक प्रमुख कंपनी के रूप में विकसित किया। वर्तमान में इसके सीईओ जेम्स क्विंसी हैं और इसका मुख्यालय अमेरिका के जॉर्जिया में है। कोका-कोला डेलावेयर जेनेरल कॉरपोरेशन कानून के तहत निगमित एक बहुराष्ट्रीय पेय कंपनी है।
Next I’m buying Coca-Cola to put the cocaine back in
— Elon Musk (@elonmusk) April 28, 2022
मस्क के ट्वीट को लाखों लोगों ने किया लाइक्स
मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अब मैं कोका-कोला खरीदूंगा ताकि कोकीन डाल सकूं’। आधे घंटे में ही इस ट्वीट को 7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं, मस्क जिस तरह से व्यापार जगत में कदम बढ़ा रहे हैं उससे उद्योग जगत के कई महारथियों को आने वाले समय में चुनौती मिल सकती है।
Listen, I can’t do miracles ok pic.twitter.com/z7dvLMUXy8
— Elon Musk (@elonmusk) April 28, 2022
मैकडॉनल्ड को लेकर मस्क का ट्वीट- सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता
कुछ ही देर बाद मस्क ने मैकडॉनल्ड खरीदने को लेकर एक स्क्रीन शॉट साझा करते हुए मस्क ने लिखा कि सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘मैकडॉनल्ड भी खरीदूंगा ताकि सभी आइसक्रीम मशीन को फिक्स कर सकूं’ हालांकि इसके बाद उन्होंने इसी ट्वीट में लिखा कि सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved