• img-fluid

    अगले माह राष्ट्रपति के दौरे के चलते इंदौर एयरपोर्ट पर बढ़ेगी सुरक्षा, रनवे का काम भी जल्दी पूरा करने की कोशिश

  • April 27, 2022

    इंदौर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) 29 मई को उज्जैन आएंगे। राष्ट्रपति इंदौर होते हुए ही उज्जैन जाएंगे। इसे देखते हुए इंदौर में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम (tight security arrangements) किए जाएंगे। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए रनवे के टर्नपेड को चौड़ा करने का काम भी समय से पहले पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

    राष्ट्रपति कोविंद उज्जैन के कालिदास संस्कृत अकादमी (Kalidas Sanskrit Academy) में होने वाले अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के दो दिवसीय 59वें अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए इंदौर में भी तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि अब तक इंदौर में उनके किसी कार्यक्रम की जानकारी नहीं आई है। वे एयरपोर्ट से ही हेलीकॉप्टर के माध्यम से उज्जैन जा सकते हैं। इसके लिए एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाएगा। अतिरिक्त बल भी नियुक्त किया जाएगा।


    रनवे तैयार नहीं हुआ तो विमान बदलना पड़ेगा राष्ट्रपति का

    राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए इंदौर एयरपोर्ट के रनवे के अंतिम छोर पर रनवे के टर्नपेड को चौड़े किए जाने के काम को भी जल्द पूरा किया जा सकता है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए कुछ समय पहले ही खरीदे गए बोइंग-777 विमानों के आसानी से उतरकर यूटर्न लिए जाने के लिए ही यह काम किया जा रहा है। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि अगर काम समय पर पूरा नहीं हो पाता है तो राष्ट्रपति बीबीजे-737 विमान से इंदौर आ सकते हैं।

    Share:

    INDORE : कभी कॉल सेंटर में नौकरी करने वाली नेपाली ऐसे बनी करोड़ों की आसामी

    Wed Apr 27 , 2022
    कई गिरफ्तारियां, एक पूजा के चक्कर में अधूरी इंदौर।  कभी कॉल सेंटर (Call Centre) में काम करने वाली नेपाली पूजा थापा (Nepali Pooja Thapa) इंदौर पुलिस ( Indore Police) के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। राऊ पुलिस (Rau Police) की टीमें जहां भी उसे गिरफ्तार (Arrested) करने के लिए जातीं इससे पहले ही वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved