img-fluid

3 दिन बाद शुरू हो जाएंगे इन राशि वालों के अच्‍छें दिन, शनि गोचर से होगा जमकर लाभ

April 26, 2022

नई दिल्‍ली. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार शनि सबसे धीमी चाल चलने वाले ग्रह हैं. वे ढाई साल में राशि बदलते हैं. 2021 में शनि की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और अब आने वाले 29 अप्रैल को शनि गोचर (Saturn transit) करने जा रहे हैं. यह गोचर 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. वहीं कुछ राशि वालों पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या (half sati and dhaiya) शुरू होगी, जो उनके लिए मुश्किल समय लेकर आएगी.

मेष राशि (Aries)
29 अप्रैल को शनि का कुंभ राशि (Aquarius) में प्रवेश बहुत लाभ देगा. उनकी इच्‍छाएं पूरी होंगी. शनि देव खूब धन-दौलत से नवाजेंगे. करियर-बिजनेस(career-business) में तरक्‍की मिलेगी. पदोन्‍नति मिलने के पूरे आसार हैं. कारोबारियों का मुनाफा बढ़ेगा. कुल मिलाकर सह समय हर लिहाज से फायदा देगा.


वृषभ राशि (Taurus)
शनि के राशि बदलते ही वृषभ राशि के जातकों के भाग्‍य जाग जाएंगे. बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं, उन्‍हें मनपसंद नौकरी मिलेगी. आय में बड़ा इजाफा होगा. वृषभ राशि के जो जातक व्‍यापार करते हैं, उन्‍हें भी यह समय खूब लाभ देगा. यदि वे नया व्‍यापार शुरू करना चाहते हैं तो कर लें.

धनु राशि (Sagittarius)
शनि गोचर(Saturn transit) धनु राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती से निजात दिला देगा और ये उनके लिए बड़ी राहत साबित होगी. साढ़े साती हटते ही उनके जीवन के तमाम क्षेत्रों में शुभ फल मिलने लगेंगे. सारी रुकावटें दूर हो जाएंगी. सेहत बेहतर होगी. जो लोग गंभीर बीमारी से परेशान थे, उन्‍हें भी राहत मिलेगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, बल्कि कुछ जातकों को अच्‍छा-खासा धन लाभ होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

80W चार्जिंग, 12GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Vivo X80 Pro, मिलेगा 44-MP सेल्फी कैमरा

Tue Apr 26 , 2022
मुंबई: वीवो X80 सीरीज़ (Vivo X80 Series) को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस सीरीज़ में दो फोन वीवो X80 और वीवो X80 प्रो पेश किए हैं, और कंफर्म किया है कि इसे ग्लोबल मार्केट में 8 मई को लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इसे भारत में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved