img-fluid

‘स्मार्ट पिया’ गीत यूट्यूब पर मचा रहा धमाल

April 26, 2022

भोजपुरी सिंगर अंकिता सिंह (bhojpuri singer ankita singh) के गाने फैंस के सिर चढ़कर बोल रहे हैं। शादियों का सीजन है। ऐसे में इनके गाने ज्यादातर पार्टियों और डीजे में बजते हैं, जिस पर लोग जमकर थिरकते हैं और इनके गाने की एक-एक लाइन को इन्जॉय भी करते हैं। इसी कड़ी में इनका एक गाना ‘स्मार्ट पिया’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) के ऑफिसियल यूट्यूब (official youtube)चैनल से रिलीज किया गया है।

भोजपुरी की नम्बर वन म्यूजिक कम्पनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी हमेशा ही कुछ अलग और अनोखा करने के लिए जानी जाती है। इसके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सिंगर अंकिता सिंह की बेहतरीन आवाज में ‘स्मार्ट पिया’ रिलीज किया गया है। इस गाने में अपनी अदा से फैंस को दिवाना बनाने वाली एक्ट्रेस सबा खान की अदाएं एक बार फिर देखने को मिल रही हैं। गाने में सबा ने गजब की परफॉर्मस दे कर भोजपुरिया दर्शकों का दिल जीत लिया है।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत ‘स्मार्ट पिया’ के सांग को इनडोर सूट किया गया है। गाने में एक्ट्रेस सबा खान की मस्त अदाएं फैंस को लुभा रही हैं। इस गाने में एक्टर के साथ कमाल का डांस मूव्स देखने को मिल रहा है। गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार, गीतकार यादव राज, संगीतकार विकास यादव और वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जैसवाल हैं। कोरियोग्राफर बॉबी जैकसन, एडिटर मीत जी हैं।

 

 

Share:

अक्षय तृतीया 3 मई को बन रहा विशेष योग, खरीदारी के लिए अतिशुभ रहेगा पांच ग्रहों का संयोग

Tue Apr 26 , 2022
तीन ग्रह उच्च और दो ग्रह स्वराशि में रहेंगे..अबूझ मुहूर्त में मंगल के रोहिणी नक्षत्र के शोभान योग में गूंजेंगी शहनाइयां इंदौर। इस साल हिंदू कैलेंडर (Hindu calendar) के वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को आने वाली अक्षय तृतीया (akshay Tritiya) अतिविशेष मानी जा रही है। माना जा रहा है कि इस बार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved