img-fluid

CSK के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद मयंक अग्रवाल का बड़ा बयान, इस स्पेशल प्लान से मिली कामयाबी

April 26, 2022

नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 15 का 38वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया. इस मैच में पंजाब ने सीजन की चौथी जीत दर्ज की. पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने मुकाबले में टॉस हारा था, लेकिन इसके बाद भी उनकी टीम ने चेन्नई को 11 रनों से हराया. टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है और जीत के बाद एक स्पेशल प्लान के बारे में भी बताया है.

मयंक अग्रवाल का बड़ा बयान
सोमवार (25 अप्रैल) को खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का दबदबा रहा. मैच के बाद मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने कहा, ‘अर्शदीप सिंह ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, उसने मुश्किल ओवर फेंके, वह हमारे लिए बहुत अच्छा रहा है. यहां तक ​​​​कि रबाडा ने भी अच्छी गेंदबाजी की. एक टीम के रूप में हमें स्मार्ट होने के बारे में सोचना होगा. आप चाहते हैं कि आपका विरोधी जितना हो सके लंबी बाउंड्री की ओर खेले. एक बल्लेबाज के रूप में भले ही आप गेंदों को मिस कर दें, लेकिन आपको छोटी बाउंड्री के खिलाफ नतीजा मिलेगा. मोमेंटम को जारी रखना जरूरी है, हमने अभी एक मैच जीता है और आगे ज्यादा मैच जीतने की जरूरत है.’


PBKS के गेंदबाजों का धमाल
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए इस मैच में कगीसो रबाडा पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. आईपीएल 2022 में पहला मैच खेल रहे ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने भी 2 विकेट चटकाए. इसके साथ ही अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. पंजाब किंग्स की टीम अब चेन्नई को हराकर प्वाइंट्स टेबल में 6वें स्थान पर पहुंच गई है.

ऐसा रहा ये पूरा मुकाबला
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए थे. पंजाब की तरफ से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए थे और भानुका राजपक्षे ने 32 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली. 187 रनों के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम 20 ओवर में 176 रन ही बना सकी और 11 रन से मुकाबला गंवा दिया. चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 78 रन अंबाती रायुडू ने बनाए और ऋतुराज गायकवाड ने 30 रन का योगदान दिया.

Share:

देश में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिन्‍ता, 24 घंटे में 2483 नए मरीज, जानिए राज्‍यों की पाबंदियां

Tue Apr 26 , 2022
नई दिल्ली । कोरोना वायरस (corona virus) ने एक बार फिर से पूरी दुनिया की चिंता (worries of the world) बढ़ा दी है और अब वैज्ञानिक इसे लेकर परेशान हैं कि आखिर ये वायरस आया कहां से? जबकि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान मंगलवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित (corona infected) 2,483 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved