• img-fluid

    फ्यूचर समूह: कर्ज से दबे कंपनी का फोकस बचत पर, कई कंपनियों को नए सिरे से करेगी तैयार

  • April 26, 2022

    नई दिल्ली। कर्ज से दबा किशोर बियानी का फ्यूचर समूह अब बचत और कुछ कंपनियों को नए सिरे से तैयार करने पर फोकस करेगा। फ्यूचर लाइफ स्टाइल फैशन, फ्यूचर सप्लाई चेन सोल्यूशंस, फ्यूचर कंज्यूमर और फ्यूचर एंटरप्राइजेज को रीबिल्ड यानी फिर से तैयार करने की योजना है।

    इन कंपनियों को उधारी देने वाले संस्थानों के जरिये उनके कर्ज के पुनर्गठन की योजना है। हालांकि समूह की कंपनी फ्यूचर रिटेल के ऊपर 18,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसे नेशनल लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के तहत कॉरपोरेट इंसॉल्वेंसी रिजोल्यूशन प्रोसेस का सामना करना पड़ सकता है। फ्यूचर एंटरप्राइजेज पर पांच हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। कंपनी फ्यूचर जनराली बीमा में अपनी हिस्सेदारी बेचकर 3,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।


    दोनों कंपनियों के बीच सौदा तय
    सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच सौदा तय हो चुका है। इसके बाद इस पर केवल 2,000 करोड़ रुपये का कर्ज रह जाएगा। एफएमसीजी कंपनी फ्यूचर कंज्यूमर के पास करीबन 110 एकड़ का कर्नाटक में फूड पार्क है, जिसे कंपनी को फिर से खड़ा करने के लिए इसका फायदा उठाया जा सकता है। जबकि फ्यूचर सप्लाई चेन सोल्यूशंस के पास पूरे देश भर में वेयरहाउस हैं। नागपुर में इसका सबसे बड़ा और आधुनिक वेयरहाउस है। इसलिए इसे लेकर निवेशकों में एक अच्छा खासा उत्साह है।

    फ्यूचर लाइफ स्टाइल का कोई डिफॉल्ट नहीं
    फ्यूचर समूह की कंपनी फ्यूचर लाइफ स्टाइल ने कर्ज भुगतान में अब तक कोई डिफॉल्ट नहीं किया है। इसलिए इसके कुछ ब्रांड को बेचकर समूह पैसा जुटा सकता है। इसके पास ब्रांड फैक्टरी, सेंट्रल जैसे कई ब्रांड हैं। कोरोना के बाद इसके कारोबार में अच्छा सुधार भी दिखा है।

    रिलायंस के साथ सौदा खत्म
    शनिवार को ही फ्यूचर समूह और रिलायंस के बीच 24,713 करोड़ रुपये का सौदा टूट गया। फ्यूचर एंटरप्राइजेज पिछले हफ्ते 2,911 करोड़ रुपये के बकाये को चुकाने में असफल हो गई थी। सोमवार को समूह की कंपनियों के शेयरों की कीमतों में जमकर गिरावट आई। फ्यूचर एंटरप्राइज का शेयर करीबन 10 फीसदी टूटा तो फ्यूचर कंज्यूमर, फ्यूचर लाइफ स्टाइल 20-20 और फ्यूचर रिटेल का शेयर 5 फीसदी टूटकर बंद हुआ।

    Share:

    अगले माह इन राशि वालों मिल सकता है लक्ष्मी जी का आशीर्वाद

    Tue Apr 26 , 2022
    ज्योतिषीय दृष्टि (astrological vision) से मई 2022 का महीना महत्वपूर्ण होने जा रहा है, क्‍योंकि मई 2022 का महीना ग्रहों के राशि परिवर्तन (change of planets) के लिहाज से काफी खास होने वाला है। इस महीने कई बड़े ग्रह अपनी राशि बदलेंगे। ज्योतिष शास्त्र (astrological vision) के अनुसार मई के आरंभ होने से ठीक दो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved