• img-fluid

    IPL 2022: रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने सीएसके को 11 रनों से हराया

  • April 26, 2022

    मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings-PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings-CSK) को 11 रनों से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की है। PBKS ने पहले खेलते हुए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के अर्धशतक (88*) की मदद से 187/4 का स्कोर बनाया। जवाब में CSK अंबाती रायडू के 39 गेंदों में 78 रनों की पारी के बावजूद 176/6 का स्कोर ही बना सकी। मौजूदा सीजन में CSK की यह छठी हार है।

    PBKS ने धीमी शुरुआत की और पॉवरप्ले के बाद मयंक अग्रवाल (18) के विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए। इसके बाद राजपक्षे (42) और धवन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की। धवन ने टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। लिविंगस्टोन ने सात गेंदों में 19 रनों का योगदान दिया। जवाब में CSK ने 40 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। रायडू ने संघर्ष किया लेकिन जीत नहीं दिला सके।


    पारी की शुरुआत करने आए धवन अच्छी लय में नजर आए और उन्होंने अपने IPL करियर का 46वां अर्धशतक 37 गेंदों में पूरा किया। यह पंजाब की ओर से मौजूदा सीजन में उनका दूसरा अर्धशतक है। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे धवन आखिरी ओवर तक नाबाद रहे और उन्होंने 59 गेंदों में 88 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने नौ चौके और दो छक्के भी लगाए।

    धवन ने अपने IPL करियर में 6,000 रन पूरे कर लिए हैं और वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले विराट कोहली के बाद सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। धवन ने अपने टी-20 करियर में 9,000 रन भी पूरे किए हैं और वह भारत की ओर से इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बने हैं। बता दें विराट कोहली (10,392)और रोहित शर्मा (10,048) उनसे पहले ये आंकड़ा छू चुके हैं।

    लक्ष्य का पीछा करते हुए अंबाती रायडू ने अपने टी-20 करियर का 22वां अर्धशतक 28 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने पांचवे विकेट के लिए रविंद्र जडेजा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। रायडू ने संदीप शर्मा के एक ओवर में लगातार तीन छक्के भी लगाए। तेजी से रन बनाने के प्रयास में रायडू 39 गेंदों में सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 78 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कगीसो रबाडा ने 18वें ओवर में बोल्ड कर दिया।

    शिखर धवन किसी फ्रेंचाइजी के खिलाफ सर्वाधिक रन (1,029 बनाम CSK) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा (1,018 बनाम KKR) को पीछे छोड़ा है। ड्वेन ब्रावो ने अपने चार ओवरों में 42 रन देकर दो विकेट लिए और इस दौरान उन्होंने डेथ ओवरों में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं। वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।

    Share:

    IPL 2022 : आज राजस्थान रॉयल का आरसीबी से होगा सामना

    Tue Apr 26 , 2022
    मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals-RR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore-RCB) से होगा। यह मुकाबला मंगलवार (26 अप्रैल) को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved