img-fluid

मोबाइल फोन खरीदने पर मुफ्त पेट्रोल और नींबू

April 25, 2022


वाराणसी । नींबू और पेट्रोल (Lemons and Petrol) की बढ़ती कीमतों (Rising Prices) के बीच वाराणसी (Varanasi) के एक मोबाइल शॉप (Mobile Shop) के मालिक (Owner) ने मोबाइल फोन (Mobile Phone) और उनके एक्सेसरीज (Accessories) की खरीद पर (On Purchase) मुफ्त नींबू (Free Lemons) और एक लीटर पेट्रोल (1 Liter Petrol) की पेशकश की है (Is Offered) , जिसके तहत अगर इस दुकान से कोई मोबाइल या एक्सेसरीज खरीदता है, तो उसे उसके साथ नींबू और पेट्रोल मुफ्त दिया जाएगा।


वाराणसी की इस मोबाइल शॉप के मालिक ने दुकान के अंदर और बाहर कई पोस्टर लगाए हैं, जो चिल्ला-चिल्लाकर बता रहे हैं कि अगर कोई उनकी दुकान से 10,000 की कीमत का कोई मोबाइल खरीदता है, तो उसे एक लीटर पेट्रोल फ्री दिया जाएगा। इसके अलावा अगर 50 रुपये की भी मोबाइल एक्सेसरीज लेता है, तो उसे 2-4 नींबू मुफ्त दिया जाएंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह दुकान लहुराबीर में हैं।

दुकानदार यश जायसवाल ने बताया कि इन दिनों महंगाई का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। गर्मी आते ही, नींबू के दाम भी आसमान छू रहे है। ऐसे में उन्हें लगा कि कोई अनोखा ऑफर निकाला जाए। उन्होंने बताया कि इस ऑफर के बाद ग्राहकों की संख्या और बिक्री भी बढ़ी है! उन्होंने कहा कि जब तक नींबू का दाम सामान्य नहीं होते तब तक हम यह ऑफर को जारी रखेंगे।

Share:

भारत में जल्‍द लॉन्‍च होगा Tecno का ये तगड़ा फोन, 108MP कैमरे के साथ होंगी ये खूबियां

Mon Apr 25 , 2022
नई दिल्ली । स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno अपना नया Tecno Phantom X स्‍मार्टफोन भारत में जल्‍द लॉन्‍च कर सकती है। Tecno Phantom X के साथ सैमसंग और वनप्लस के प्रीमियम स्मार्टफोन जैसी कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। Tecno Phantom X की बिक्री अमेजन इंडिया से होगी। अमेजन पर इसकी लिस्टिंग भी हो गई है। अमेजन की लिस्टिंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved