img-fluid

प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री पर फैसला आज, कमेटी ने सौंपी अपनी रिपोर्ट

April 25, 2022


नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होंगे या नहीं, आज इस पर फैसला हो सकता है. दरअसल कांग्रेस ने उनकी पार्टी में एंट्री को लेकर एक कमेटी बनाई थी. आज इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी है. कहा जा रहा है कि आज इस मुद्दे पर 10 जनपथ यानी सोनिया गांधी के आवास पर बैठक होगी. बता दें कि प्रशांत किशोर ने पार्टी में शामिल होने को लेकर इच्छा जताई है. किशोर ने पार्टी को दोबारा पटरी पर लाने के लिए लंबा-चौड़ा प्रेजेंटेशन दिया है.

समाचार एजेंसी ANI ने दावा किया है कि समिति के सदस्य केसी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी, रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश और प्रियंका गांधी वाड्रा इस वक्त 10 जनपथ पर मौजूद हैं. बता दें कि पिछले कई दिनों से प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर लगातार अटकलें चल रही हैं. प्रशांत किशोर की सोनिया गांधी की साथ कई दौर की बैठक भी हो चुकी हैं.


नेताओं की अलग-अलग राय
बता दें कि किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर नेताओं के बीच अलग-अलग राय है. कुछ वरिष्ठ नेताओं ने उनके पहले भाजपा, जदयू, टीएमसी और कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों के साथ उनकी भागीदारी को ध्यान में रखते हुए आपत्ति जताई है. हालांकि उनमें से अधिकांश ने इसका समर्थन किया है लेकिन अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष पर छोड़ दिया है.

किशोर को दिग्विजय सिंह का समर्थन
दिग्विजय सिंह जैसे कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि किशोर एक ठोस रणनीतिक योजना लेकर आए हैं और समिति ने इस पर आगे चर्चा की है. उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को मदद मिलेगी. सूत्रों ने कहा कि किशोर ने पहले कांग्रेस में जी -23 के कुछ नेताओं से मुलाकात की थी, जब वो शरद पवार सहित कुछ विपक्षी नेताओं से भी मिले थे. इस मुलाकात में सुझाव दिया गया था कि नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्ष को एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा था कि इसके लिए एक गैर गांधी को पार्टी सौंपकर कांग्रेस को मजबूत करना होगा.

Share:

आयुष्मान भारत योजना के तहत मेडिकल टेस्ट के लिए बजट बढ़ाएगी सरकार

Mon Apr 25 , 2022
नई दिल्ली: केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत मेडिकल टेस्ट के लिए बजट बढ़ाने की योजना बना रही है. योजना के लाभार्थी अब एमआरआई और पीईटी स्कैन जैसे महंगे परीक्षण मुफ्त में कर सकेंगे. अभी तक इस योजना के तहत रेडियोलॉजी जांच की सीमा 5000 रुपये प्रति वर्ष थी. इसमें परिवार के सदस्य साल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved