• img-fluid

    दो साल में 192 मासूमों को बालिका वधु बनने से रोका

  • April 25, 2022

    • महिला बाल विकास विभाग का दावा
    • अक्षय तृतीया पर आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रमों पर रहेगी विभाग की नजर

    उज्जैन। विवाह मुहूर्त शुरु होते ही महिला एवं बाल विकास विभाग बाल विवाह रोकने के लिए सतर्क हो जाता है। अभी शादी के मुहूर्त चल रहे हैं और 3 मई को अक्षय तृतीया पर बड़ी संख्या में विवाह समारोह आयोजित होंगे। इसके लिए विभाग में तैयारी चल रही है और दावा किया जा रहा है कि जिले में कहीं भी बाल विवाह नहीं होने दिए जाएँगे। संभाग में विभाग द्वारा दो साल में 192 मासूमों को बालिका वधु बनने से रोका जा चुका है।



    उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से प्रदेश सहित संभाग और जिले में विवाह के आयोजन कम हुए, बावजूद इसके साल 2020 में पूरे प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 710 बाल विवाह रोके गए। जबकि पिछले साल 2021 में महिला एवं बाल विकास विभाग ने 391 बाल विवाह रोकने का दावा किया है। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी साबिर एहमद सिद्दिकी ने बताया कि पिछले दो सालों में उज्जैन जिले के साथ-साथ पूरे संभाग में कुल 192 बाल विवाह विभाग की टीम द्वारा रूकवाए गए हैं। इनमें साल 2020 में उज्जैन संभाग में 136 तथा साल 2021 में 56 बाल विवाह को रोका गया है। उन्होंने कहा कि अभी भी विवाह मुहूर्तों के बीच विभाग की वैवाहिक आयोजनों पर पूरी नजर है। पूरे जिले में विकासखंड स्तर पर विभाग की टीमें सक्रिय है। कहीं से भी बाल विवाह की सूचना मिलती है तो टीम तत्काल पहुँच जाती है। उन्होंने कहा कि आगामी 3 मई को अक्षय तृतीया है और इस दिन बड़ी संख्या में सामूहिक विवाह के कार्यक्रम भी होते हैं। इसे देखते हुए बाल विवाह रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाएगी।

    Share:

    निर्माण के कुछ समय बाद ही धँसने लगी सड़कें

    Mon Apr 25 , 2022
    टाटा प्रोजेक्ट कंपनी के घटिया काम की पोल पहले चेम्बरों ने खोली अब सड़कें खोल रही उज्जैन। सीवरेज लाईन डालने का काम कर रही टाटा प्रोजेक्ट कंपनी मेन रोड पर ही लाईन डालने के बाद सड़कें ठीक से नहीं बना रही है। पहले चेम्बरों के मापदंड के विरूद्ध निर्माण के कारण यह कंपनी कटघरे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved