img-fluid

निर्माण के कुछ समय बाद ही धँसने लगी सड़कें

April 25, 2022

  • टाटा प्रोजेक्ट कंपनी के घटिया काम की पोल पहले चेम्बरों ने खोली अब सड़कें खोल रही

उज्जैन। सीवरेज लाईन डालने का काम कर रही टाटा प्रोजेक्ट कंपनी मेन रोड पर ही लाईन डालने के बाद सड़कें ठीक से नहीं बना रही है। पहले चेम्बरों के मापदंड के विरूद्ध निर्माण के कारण यह कंपनी कटघरे में खड़ी हुई थी। अब सड़क फिर से बनने के घटिया काम के कारण सुर्खियों में आ रही है।



लगभग साढ़े 3 साल से शहर में भूमिगत सीवरेज लाईन डालने का काम कर रही टाटा कंपनी मुख्य मार्गों पर मेन लाईन डालने का काम तेजी से करने का प्रयास कर रही है। काम को जैसे-तैसे जल्द पूरा करने के चक्कर में कंपनी द्वारा खोदी गई सड़कों का दोबारा किया जा रहा निर्माण गुणवत्ता पूर्ण नहीं कराया जा रहा। देवास रोड पर मेन लाईन डालने के बाद खोदी गई सड़क के ऊपर फिर से कंपनी ने सड़क बनवाई थी। यह सड़क अब कई जगह से धँस रही है। इंदौर रोड, आगर रोड पर भी हाल ही में फिर से बनाई गई सड़कों के यही हाल हो रहे हैं। सालभर पहले टाटा कंपनी ने इंदौर रोड तथा देवास रोड पर मेन लाईन डालने के साथ-साथ चेम्बरों का निर्माण भी किया था। यह चेम्बर मुख्य सड़क की सतह से ऊँचे-नीचे बना दिए गए थे। इस वजह से सड़क दुर्घटनाएँ हुई थी और कई लोगों को चेम्बरों के कारण जान भी चली गई थी। पिछले महीने टाटा द्वारा बड़ी लाईन डालने के लिए खोद गए गड्ढे में गिरकर डूब जाने से एक व्यक्ति की जान भी चली गई थी। अब फिर से टाटा की बनाई गई सड़कें गड्ढों के कारण चर्चाओं में बनी हुई है। यह गड्ढे भी मुख्य मार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन सकते हैं।

Share:

शहर के अधिकांश इलाकों में जलसंकट, बिना सूचना के कई क्षेत्रों में जलप्रदाय का समय बदला

Mon Apr 25 , 2022
पाटनीपुरा से लेकर मिल क्षेत्र के कई इलाकों और मध्य क्षेत्र में ज्यादा परेशानी, अफसरों को शिकायत इंदौर। शहर के कई इलाकों में लगातार जलसंकट के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। इसी बीच मिल क्षेत्र की कई टंकियों के साथ-साथ अन्य टंकियों से पानी सप्लाय का समय बिना सूचना के बदल दिया गया, जिससे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved