नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने आज भारत में अपना नया Realme Narzo 50A Prime स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन कंपनी की Narzo लाइनअप में नया एडिशन है और ऑक्टा कोर Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ 4GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 600 निट्स तक ब्राइटनेस प्रदान करती है। आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में जानते हैं।
Realme Narzo 50A Prime की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Realme Narzo 50A Prime की कीमत 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है। वहीं 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Flash Black और Flash Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। उपलब्धता की बात करें तो यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Amazon और कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट समेत रिटेल स्टोर्स पर 28 तारीख से उपलब्ध होगा।
कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.8 अपर्चर के साथ दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ तीसरा कैमरा दिया गया है। f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का एआई सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved