img-fluid

गर्मियों में फाइबर से भरपूर इन 6 फूड्स का करें सेवन, फिर मिलेंगे गजब के फायदें

April 25, 2022

नई दिल्‍ली. गर्मियों का मौसम (summer season) सेहत के लिहाज से काफी संवेदनशील होता है. शरीर में पानी की कमी होने के साथ ही खाने के प्रति थोड़ी भी लापरवाही बीमार (sick) करने के लिए काफी होती है. समर सीजन में ज्यादातर पेट संबंधी बीमारियां होती हैं. ऐसे में ये जरूरी है कि हम दिनभर अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखें और ज्यादा से ज्यादा फाइबरयुक्त भोजन करें. आज हम आपको कुछ फूड्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें गर्मियों में अपनी डेली डाइट में शामिल कर आप ज्यादा से ज्यादा फाइबर युक्त भोजन कर सकते हैं.

दालें और बीन्स (Pulse and Beans) –
हमारे खाने में इस्तेमाल होनें वाली दालें और बीन्स((Pulse and Beans)) सेहत का खजाना होती हैं. इनमें पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व (Nutrients) होते हैं. दालें और बीन्स जैसे मसूर, चना, राजमा में काफी मात्रा में प्रोटीन, विटामिन और अन्य तत्व पाए जाते हैं. इनमें फाइबर भी काफी मात्रा में होता है.

नट्स (Nuts) –
दिन में जब कभी भूख लगे तो उल्टा सीधा खाने के बजाय नट्स का सेवन काफी फायदेमंद होता है. इसमें बादाम, अखरोट, पिस्ता और मूंगफली आदि शामिल हैं. इनमें प्रचुर मात्रा में फाइबर पाया जाता है.



साबुत अनाज (Whole Wheat) –
ज्यादातर साबुत अनाज फाइबर से भरपूर होते हैं. इसमें गेहूं, जौ, ब्राउन राइस, जई, बाजारा आदि शामिल हैं. इसके साथ ही साबुत अनाज में विटामिन, प्रोटीन, न्यूट्रीशन्स भी काफी होते हैं.

नारियल (Coconut) –
नारियल में काफी मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो पेट की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. नारियल की तारीस ठंडी होने की वजह से गर्मियों में ये पेट की गर्मी बढ़ने से भी रोकता है.

केला (Banana) –
फ्रूट्स में केला सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. ये एनर्जी का पावर हाउस है. केले में काफी मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो डाइजेशन को बेहतर रखने में काफी मददगार होता है.

चिया सीड्स (Chia Seeds) –
फाइबर से भरपूर चिया सीड्स को सुपर फू़ड भी कहा जाता है. इसमें ज्यादातर पोषक तत्व मौजूद होते हैं. चिया सीड्स को भिगोकर खाना ज्यादा फायदेमंद होता है. ये वजन कम करने में भी मदद करता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हम इनकी पुष्टि नहीं करते है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Share:

ट्रैफिक सुधार के लिए पलासिया के व्यापारियों ने सडक़ों पर तैनात किए गार्ड

Mon Apr 25 , 2022
इन्दौर। पलासिया चौपाटी के व्यापारियों ने वहां की यातायात व्यवस्था संभालने के लिए अपने स्तर पर सडक़ों पर गार्ड तैनात किए हैं, जो लोगों को सडक़ों पर वाहन लगाने से न केवल रोकते हैं, बल्कि यातयात नियमों का पालन करवाते हैं। आदर्श रोड पलासिया से लेकर कई स्थानों पर निगम ने सौंदर्यीकरण कर उस क्षेत्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved