मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 के 37वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants-LSG) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians-MI) को 36 रनों से हरा दिया है। लगातार आठवीं हार के साथ ही मुंबई की टीम आधिकारिक तौर पर प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने कप्तान केएल राहुल (103*) की बदौलत 168/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मुंबई 132/8 का स्कोर ही बना सकी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 27 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। राहुल (103*) ने एक छोर संभाले रखा और अपनी टीम को 168 के स्कोर तक ले गए। मुंबई ने भी 67 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। रोहित शर्मा (39) और तिलक वर्मा (38) ने भरपूर कोशिश की, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके। लखनऊ के लिए दुश्मंता चमीरा ने चार ओवर में केवल 14 रन दिए।
लखनऊ के कप्तान राहुल ने 62 गेंदों में नाबाद 103 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल रहे। यह IPL में राहुल का चौथा शतक है। उन्होंने अपने चार में से तीन शतक मुंबई के खिलाफ ही बनाए हैं। वह एक ही टीम के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले तीन बल्लेबाज एक ही टीम के खिलाफ दो-दो शतक लगा चुके हैं।
IPL में मुंबई के खिलाफ अब तक नौ शतक लग चुके हैं और KKR के साथ संयुक्त रूप से वे सबसे अधिक शतक झेलने वाली टीम बन गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के खिलाफ आठ-आठ शतक लग चुके हैं। एक ही सीजन में एक टीम के खिलाफ दो शतक लगाने वाले राहुल केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले कोहली ने 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ एक ही सीजन में दो शतक लगाए थे।
टी-20 क्रिकेट में यह राहुल का छठा शतक है और वह संयुक्त रूप से सबसे अधिक टी-20 शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। राहुल ने रोहित शर्मा (6*) की बराबरी की है।
सीजन की पांचवीं जीत के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। फिलहाल चार टीमों के पास 10-10 अंक हैं, लेकिन सबसे अच्छे रन-रेट के कारण सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे स्थान पर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved