img-fluid

IPL 2022 : आज सीएसके का पंजाब किंग्स से होगा सामना

April 25, 2022

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings-PBKS) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings-CSK) से होगा। यह मुकाबला सोमवार (25 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात में 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।


CSK ने सात में से पांच हारे हैं तो वहीं PBKS को सात में से चार मैचों में हार मिली है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद अहम होगा क्योंकि अब सभी टीमों ने अपने आधे मैच खेल लिए हैं।

पिछले दो मैच लगातार गंवाने वाली पंजाब इस मुकाबले में जॉनी बेयरेस्टो को बाहर करके एक बड़ा फैसला ले सकती है। बेयरेस्टो को शानदार फॉर्म में चल रहे भानुका राजपक्षे की जगह लाया गया था, लेकिन अब तक उन्होंने लगातार निराश किया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा को भी बाहर करके अनुभवी संदीप शर्मा को मौका दिया जा सकता है।

संभावित एकादश: मयंक (कप्तान), धवन, राजपक्षे, लिविंगस्टोन, जितेश (विकेटकीपर), शाहरुख, रबाडा, एलिस, चहर, संदीप और अर्शदीप।

चेन्नई में अपने पिछले मैच में शानदार जीत हासिल की थी और इस मैच में उनके गेंदबाजों एवं बल्लेबाजों दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। चेन्नई की टीम बिना किसी बदलाव के मैदान में उतर सकती है। पिछले मैच में गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले मिचेल सैंटनर को एक और मौका मिल सकता है। चेन्नई जीत की लय को बनाए रखने की कोशिश करेगी।

संभावित एकादश: रुतुराज, उथप्पा, सैंटनर, रायडू, दुबे, जडेजा (कप्तान), धोनी (विकेटकीपर), ब्रावो, प्रिटोरियस, तीक्षाणा और मुकेश।

Share:

विश्व मलेरिया दिवस विशेष: जानलेवा हो सकती है मलेरिया के इलाज में लापरवाही

Mon Apr 25 , 2022
– योगेश कुमार गोयल मलेरिया दिवस प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को अलग-अलग विषय के साथ मनाया जाता है। हर साल मलेरिया से होने वाली लाखों लोगों की मौत को देखते हुए ही लोगों में इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यूनिसेफ द्वारा 25 अप्रैल 2008 को ‘विश्व मलेरिया दिवस’ मनाने की शुरुआत की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved