लखनऊ: अपने विवादास्पद बयानों (controversial statements) के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी सांसद साक्षी महाराज (Bharatiya Janata Party MP Sakshi Maharaj) ने अब हिंदुओं को सलाह दी है कि वे ‘जिहादियों’ से निपटने के लिए अपने घर में तीर-कमान रखें. उत्तर प्रदेश की उन्नाव सीट से भाजपा सांसद ने रविवार को अपने फेसबुक पेज पर डाली गई पोस्ट में ‘जिहाद’ करने आए लोगों की भीड़ से बचने के लिए पुलिस पर भरोसा नहीं करने की हिदायत भी दी है.
भाजपा सांसद ने टोपी लगाए और हाथों में लाठी डंडे लिए नौजवानों की भीड़ की एक फोटो लगाते हुए पोस्ट में लिखा, ‘आपके गली-मोहल्ले या आपके घर पर अचानक से ये भीड़ आ जाए, तो इससे बचने का कुछ उपाय है आपके पास! अगर नहीं है, तो कर लीजिए, पुलिस बचाने नहीं आएगी बल्कि खुद बचने के लिए किसी दड़बे में छिप जाएगी.’
साक्षी महाराज आगे लिखते हैं, ‘ऐसे मेहमानों के लिये शीतल पेय की एक दो पेटी, असली वाली कुछ तीर-कमान हर घर में होनी चाहिए. जय श्री राम (Long live Rama).’ इसके साथ पोस्ट में उन्होंने कहा कि जब ये लोग जिहाद करके वापस चले जाएंगे तब पुलिस डंडा ठोकने आ जाएगी और कुछ दिनों बाद मामला जांच कमेटी में जाकर खत्म हो जाएगा.
इस बारे में पूछे जाने पर साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने माना कि यह पोस्ट उन्हीं के फेसबुक पेज से की गई है और वह इससे पूरी तरह सहमत हैं. इस पोस्ट की जरूरत क्यों पड़ी, इस सवाल का भाजपा सांसद ने कोई सीधा जवाब नहीं देते हुए उलटे सवाल कर दिया कि क्या हिंदू पिटने के लिए ही हैं. बता दें कि इससे पहले यूपी के उन्नाव सांसद साक्षी महाराज अजान के साथ लाउडस्पीकर विवाद और दिल्ली की जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) जैसे मुद्दों पर विवादित बयान दे चुके हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved