उज्जैन। पिछले लगभग 1 महीने से उज्जैन जिला कोरोना से पूरी तरह मुक्त चल रहा है लेकिन इंदौर सहित आसपास के 7 जिलों तक कोरोना की चौथी लहर पहुँच चुकी है। चिकित्सकों का कहना है कि शहर और जिले को चौथी लहर से बचाना है तो लोगों को अभी से मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस रखना शुरु करना होगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना की शुरुआत आज से दो साल पहले 23 मार्च 2020 से शुरु हुई थी। इसके बाद लगातार पहली, दूसरी तथा तीसरी लहर की चपेट में प्रदेश के अन्य जिलों की तरह उज्जैन जिले के लोग भी आए थे। तीसरी लहर के बाद पिछले महीने उज्जैन जिला पूरी तरह कोरोना से मुक्त हो पाया था। अभी भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना लगभग 200 से 300 संदिग्ध मरीजों की कोरोना जाँच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved