नई दिल्ली। अलवर में मंदिर तोडऩे का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब दिल्ली के श्रीनिवासपुरी में भगवान नीलकंठ मंदिर को हटाने के लिए केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से नोटिस भेजा गया है। इसके बाद से स्थानीय निवासी आक्रोश में हैं। इस संबंध में राजनीति भी शुरू हो गई है।
आप नेता आतिशी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अवैध वसूली के लिए नीलकंठ मंदिर को तोडऩे का आदेश दिया है, पर हम मंदिर पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे। एकतरफ तो बीजेपी बुलडोजर राजनीति के जरिए पूरी दिल्ली में घर और दुकानों से उगाही कर रही है और अब धार्मिक स्थलों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। श्रीनिवासपुरी दिल्ली के उन स्थलों में से एक है, जिसका केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पुनर्विकास किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved