img-fluid

Yes Bank के फाउंडर का दावा, प्रियंका गांधी से पेंटिंग 2 करोड़ में खरीदने को किया गया था मजबूर

April 24, 2022

मुंबई । यस बैंक (Yes Bank) के सह-संस्थापक राणा कपूर (Rana Kapoor) ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने बड़ा दावा किया है। राणा ने ईडी (Ed) को बताया है कि उन्हें कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) से एमएफ हुसैन (MF Hussain) की एक पेंटिंग (Painting) खरीदने के लिए मजबूर किया गया था और बिक्री से मिली राशि का इस्तेमाल गांधी परिवार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के न्यूयॉर्क में इलाज के लिए किया था। यहां की एक विशेष अदालत में संघीय धन शोधन रोधी एजेंसी द्वारा दायर आरोपपत्र में यह बात सामने आई है।

मुरली देवडा़ ने डाला था दबाव
कपूर ने ईडी को यह भी बताया कि उन्हें तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने कहा था कि एम एफ हुसैन की पेंटिंग खरीदने से इनकार करने से न केवल उन्हें गांधी परिवार के साथ संबंध बनाने में दिक्कत आएगी बल्कि उन्हें ‘पद्म भूषण’ पुरस्कार भी नहीं मिलेगा। राणा कपूर का बयान हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यस बैंक के सह-संस्थापक, उनके परिवार, दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के प्रमोटर कपिल और धीरज वधावन और अन्य के खिलाफ यहां विशेष अदालत में दायर दूसरे पूरक आरोपपत्र (कुल मिलाकर तीसरा) का हिस्सा हैं।


यह कहते हुए कि उन्होंने 2 करोड़ रुपये के चेक का भुगतान किया था, कपूर ने दावा किया कि मिलिंद देवड़ा ने बाद में उन्हें गोपनीय रूप से बताया कि बिक्री की आय का इस्तेमाल गांधी परिवार द्वारा न्यूयॉर्क में सोनिया गांधी के इलाज के लिए किया गया था। कपूर ने ईडी को यह भी बताया कि सोनिया गांधी के करीबी अहमद पटेल ने उनसे कहा था कि सोनिया गांधी के इलाज के लिए सही समय पर गांधी परिवार की मदद करके मैंने परिवार के लिए अच्छा काम किया है और विधिवत ‘पद्म भूषण’ पुरस्कार के लिए मेरे नाम पर विचार किया जाएगा।

पद्म भूषण पुरस्कार का दिया था लालच
मुरली देवड़ा ने राणा कपूर को समझाने की कोशिश की थी कि पेंटिंग खरीदने से इनकार उन्हें गांधी परिवार के साथ संबंध बनाने का रास्ता बंद कर देगा। चार्जशीट के अनुसार यह उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार पाने से भी रोकेगा। कपूर ने ईडी को दिए अपने बयान में दावा किया है कि दिवंगत देवड़ा ने रात के खाने में कपूर से कहा था कि पेंटिंग खरीदने में नाकामी का उन पर और यस बैंक पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

मार्च 2020 में मामले में गिरफ्तारी के बाद से बैंकर राणा न्यायिक हिरासत में है। चार्जशीट में कपूर ने कथित तौर पर प्रियंका से खरीदी गई पेंटिंग के बारे में कहा, सबसे पहले मैं यह बताना चाहता हूं कि यह एक जबरन बिक्री थी जिसके लिए मैं कभी तैयार नहीं था। मिलिंद देवड़ा ने प्रियंका गांधी वाड्रा से एमएफ हुसैन पेंटिंग खरीदने के लिए उन्हें मनाने के लिए उनके (राणा कपूर के) घर और कार्यालय का कई दौरा किया था।

कपूर ने चार्जशीट के अनुसार ईडी को बताया, उन्होंने मुझे इस संबंध में कई मोबाइल नंबरों से कई कॉल और मैसेज भी किए थे। वास्तव में मैं इस सौदे के लिए लिए अनिच्छुक था और मैंने कई बार उनके कॉल/संदेशों को अनदेखा करके इस सौदे से बचने की कोशिश की थी और व्यक्तिगत बैठकें भी की थीं। कपूर ने दावा किया कि इस सौदे से बचने की तमाम कोशिशों बावजूद वे सौदे को तेजी से अंतिम रूप देने पर आमादा थे।

Share:

ब्रेकअप की अफवाहों के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पोस्ट की तस्वीर, यूजर्स बोले- क्या कियारा आडवाणी तुम्हारी...

Sun Apr 24 , 2022
मुंबई। इस समय बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी प्रोफेशल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के लिए चर्चा में हैं। दरअसल चर्चा है कि ‘शेरशाह’ अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ उनका ब्रेकअप हो गया है। बता दें कि फिल्म शेरशाह में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी खूब पसंद की गई थी। दोनों की डेटिंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved