img-fluid

चीन ने अपने ही राष्ट्रगान की एक पंक्ति पर लगाया बैन, जानें क्या है मामला?

April 24, 2022

बीजिंग। चीन में देश के राष्ट्रगान की एक पंक्ति (A line from the country’s national anthem) का प्रयोग चीनी सरकार (Chinese government.) को इतना नागवार गुजरा कि उस पंक्ति को ही इंटरनेट पर बैन (internet ban) कर दिया। दरअसल चीन में जारी सख्त लॉकडाउन (strict lockdown) ने वहां के निवासियों के जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। यही कारण है कि अब वहां लोग सरकार की जीरो कोविड पॉलिसी का व्यापक स्तर पर विरोध कर रहे हैं।

स्थानीय लोग चीनी राष्ट्रगान ‘मार्च ऑफ द वॉलंटियर्स’ की एक पंक्ति ‘उठो, जो लोग गुलाम नहीं बनना चाहते हैं’ का उपयोग रचनात्मक तरीकों से अपनी आवाज उठाने के लिए कर रहे हैं। पुलिस की नजरों से बचते हुए लोग शंघाई की दीवारों पर यह पंक्तियां लिख दे रहे हैं। कहीं-कहीं पोस्टर भी दिख रहे हैं। बढ़ते विरोध को देखते हुए सरकार ने इस पंक्ति को इंटरनेट पर सेंसर कर दिया है।


बड़ी संख्या में वीडियो और तस्वीरें
दरअसल, पंक्ति को हैशटैग बनाकर लोग चीनी सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन लोगों की कहानियां पोस्ट की जा रही हैं, जो या तो कोविड के कारण मर गए हैं या जिनका सख्त लॉकडाउन के कारण उचित देखभाल नहीं हो पा रहा हैं। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म वीचैट और वीबो इस तरह की पोस्ट को हटा दिया है। दुनिया को केवल वह वीडियो देखने को मिल रहे हैं, जो ट्विटर और अन्य अंतरराष्ट्रीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है।

लॉकडाउन का विरोध करने पर धमकी
चीन में लंबे समय से लगातार जीरो कोविड पॉलिसी जारी है। इसके विरोध में आवाज उठाने वालों को सरकार की तरफ से धमकियां दी जा रही है। शहरों में रहने वालों को चेतावनी जारी करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। लोगों को भयभीत करने के लिए शहर की सड़कों पर रोबोट कुत्ते गश्त कर रहे हैं। सख्त लॉकडाउन के कारण चीन के सबसे बड़े महानगर शंघाई में लाखों लोग अब भी घरों में कैद हैं। यहां हाल के दिनों कुछ ढील दी गई है।

Share:

Corona: बढ़ते केस के साथ 'R वैल्यू' ने भी बढ़ाई चिंता, दिल्ली में एक मरीज से दो लोग हो रहे संक्रमित

Sun Apr 24 , 2022
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामले (cases of corona) फिर तेज गति से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में भी कोरोना के 1094 मामले (1094 cases of corona) दर्ज किए गए हैं. ऐसे में मामलों में कई दिनों से लगातार अपवर्ड ट्रेंड (upward trend) देखने को मिल रहा है। अब इन बढ़ते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved