img-fluid

INDORE : मेट्रो के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन से वहां जमीन मांगी जो एयरपोर्ट को ही नहीं मिली

April 23, 2022

एयरपोर्ट टू मेट्रो रूट…  नए टर्मिनल के सामने 20 एकड़ जमीन के लिए चार साल से इंतजार कर रहा एयरपोर्ट प्रबंधन, यहीं मेट्रो को चाहिए जमीन

मेट्रो को जमीन देने के लिए अब एयरपोर्ट को जल्द मिल सकती है पूरी जमीन

यहां बनेगा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन

टर्मिनल से यात्रियों के मेट्रो स्टेशन तक आने-जाने के लिए अंडरग्राउंड टनल के माध्यम से रास्ता भी होगा

इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर आने और जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए टर्मिनल के सामने अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन (underground metro station) बनाया जाएगा। इसके लिए मेट्रो कंपनी ने एयरपोर्ट प्रबंधन से टर्मिनल के सामने 400 वर्गमीटर से ज्यादा जमीन मांगी है। खास बात यह है कि यह जमीन उस 20 एकड़ जमीन के बीच है, जिसे एयरपोर्ट प्रबंधन खुद चार सालों से जिला प्रशासन से मांग रहा है। कहा जा रहा है कि मेट्रो को जमीन देने के लिए अब जल्द ही प्रशासन एयरपोर्ट प्रबंधन को मजबूरी में ही सही, पर 20 एकड़ जमीन दे देगा। इस पूरे मामले में एयरपोर्ट प्रबंधन मेट्रो कंपनी को स्थिति स्पष्ट करने के साथ ही मुख्यालय से भी चर्चा कर रहा है।

 इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेजी पकड़ रहा है। एयरपोर्ट के आगे सुपर कॉरिडोर के छोर पर भी मेट्रो के मुख्य स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है। यहां से मेट्रो एयरपोर्ट होते हुए आगे शहर में जाएगी। मेट्रो को यात्री मिल सकें और हवाई यात्रियों को मेट्रो मिल सके, इसके लिए एयरपोर्ट के सामने मेट्रो स्टेशन बनाए जाने की योजना है। इसके लिए हाल ही में मेट्रो कंपनी ने एयरपोर्ट प्रबंधन को पत्र लिखते हुए नए टर्मिनल के सामने बिजासन टेकरी के नीचे जमीन की मांग की है। अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो के लिए जो जमीन मांगी गई है, वह उसी 20.84 एकड़ जमीन का हिस्सा है, जिसे कई सालों से एयरपोर्ट के विस्तार के लिए प्रबंधन खुद प्रशासन से मांग रहा है। चार साल पहले इस जमीन को दिए जाने को लेकर कैबिनेट मंजूरी भी दे चुकी है, लेकिन अब तक इसका कब्जा एयरपोर्ट को नहीं दिया गया है। ऐसी स्थिति में जब यह जमीन एयरपोर्ट के ही पास नहीं है तो इसमें से एक हिस्सा मेट्रो को कैसे दिया जाएगा यह बड़ा सवाल है।


डायरेक्ट मेट्रो टनल

प्रोजेक्ट में एयरपोर्ट आने और जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए नए टर्मिनल से मेट्रो स्टेशन को जोडऩे के लिए एक अंडरग्राउंड टनल (सुरंग) बनाए जाने की योजना है। इससे होकर ही यात्री मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट टर्मिनल के बीच आ और जा सकेंगे। ऐसी सुविधा देश और दुनिया के कई और शहरों में मौजूद है।

जमीन से 20 मीटर नीचे होगा निर्माण

अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो स्टेशन और अंडरग्राउंड टनल के साथ ही मेट्रो लाइन डालने के लिए जमीन से करीब 20 मीटर नीचे तक की मिट्टी का परीक्षण किया जा रहा है। इस बीच में ही ये सभी निर्माण भी किए जाएंगे। इसमें इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि इससे विमानतल की हवाई सेवाएं प्रभावित न हों।

मेट्रो के बहाने एयरपोर्ट को जमीन मिलना होगा आसान

विशेषज्ञों का कहना है कि एयरपोर्ट को विस्तार के लिए दी जाने वाली 20.84 एकड़ जमीन को पहले यह कहकर नहीं दिया गया था कि इससे बिजासन और आगे धार रोड की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो जाएगा और वैकल्पिक रास्ते के बिना इसे बंद नहीं किया जा सकता। इसी आधार पर सुपर कॉरिडोर का एक्टेंशन तैयार हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन ने यह जमीन एयरपोर्ट को अब तक नहीं दी है। लेकिन अब चूंकि मेट्रो प्रदेश सरकार का काफी महत्वांकाक्षी प्रोजेक्ट है, इसलिए इसे पूरा करने के लिए बेमन से ही सही प्रशासन को जल्द ही यह जमीन एयरपोर्ट प्रबंधन को सौंपना पड़ेगी, जिससे एयरपोर्ट की विस्तार योजनाएं भी मूर्त रूप से ले सकेंगी।

मेट्रो के लिए जमीन दिए जाने से प्रभावित हो सकती हैं एयरपोर्ट की विस्तार योजनाएं

टर्मिनल के सामने की 20.84 एकड़ जमीन पर विस्तार के तहत एयरपोर्ट प्रबंधन मुख्यालय के मार्गदर्शन में योजना तैयार कर चुका है। यहां मल्टीलेवल कार पार्किंग, शॉपिंग एरिया, फूड जोन, नए एंट्री और एक्जिट रूट, गार्डन जैसी चीजें शामिल हैं। अब मेट्रो ने इसी स्थान पर जमीन मांगी है, जिससे एयरपोर्ट की इस क्षेत्र में विस्तार योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन मेट्रो कंपनी द्वारा जमीन मांगे जाने की जानकारी के साथ ही योजना किस तरह प्रभावित होगी इस पर मुख्यालय से चर्चा करेगा। साथ ही जमीन का अभी कब्जा न होने की जानकारी भी मेट्रो कंपनी को देगा।

अभी जमीन हमारे पास नहीं, कंपनी को जानकारी देने के साथ मुख्यालय से करेंगे चर्चा

मेट्रो कंपनी ने एयरपोर्ट टर्मिनल के सामने करीब 400 वर्गमीटर जमीन मांगी है। यह जमीन उस 20.84 एकड़ जमीन पर है, जो एयरपोर्ट प्रबंधन को प्रशासन से मिलना है। इसे लेकर मेट्रो कंपनी को जानकारी दी जाएगी। साथ ही मुख्यालय से भी अनुमति और मार्गदर्शन लिया जाएगा कि यहां जमीन दिए जाने से पूर्व में तैयार की गई विस्तार योजनाओं में क्या परिवर्तन करना होगा।                                                 -प्रबोध शर्मा, एयरपोर्ट डायरेक्टर

Share:

चेन्नई के कप्तान जडेजा ने की धोनी की तारीफ, कहा- यह अच्छा है माही भाई में अभी रनों की भूख बाकी

Sat Apr 23 , 2022
नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी अब भी रन बनाने के लिए भूखे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल में उम्मीदें बरकरार हैं। कप्तान रविंद्र जडेजा के लिए ये दोनों चीजें ही मायने रखती हैं। चेन्नई ने अब तक सात मैचों में से केवल दो में जीत दर्ज की। इनमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ बृहस्पतिवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved