img-fluid

रालामंडल में अपने ही कर्मचारी के कब्जे से जमीन छुड़ाने में वन विभाग को बहाना पड़ा पसीना

April 23, 2022

6000 वर्गफीट जमीन पर था कब्जा

इंदौर। रालामंडल अभयारण्य (Ralamandal Sanctuary) में अपने ही विभाग के कर्मचारी के कब्जे से अपनी ही जमीन छुड़ाने के लिए विभाग के अधिकारियों को पसीना बहाना पड़ा।  इतना ही नहीं, कब्जा करने वाले रिटायर्ड कर्मचारी के  परिजनों से  विवाद  इतना बढ़ा कि  कर्मचारी व उसके बेटों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए शासकीय कार्य में बाधा का  प्रकरण दर्ज करना पड़ा।

अधिकारियों के अनुसार वन विभाग ने रालामंडल अभयारण्य में लकड़ी डिपो के पास अपने यहां कार्यरत स्थायी चौकीदार और उसके परिजनों को रहने के लिए  एक अस्थायी कमरा बनाकर दिया था। मगर चौकीदार  ने धीरे-धीरे अपने बेटों के साथ मिलकर अभयारण्य की लगभग 6000 वर्गफीट जमीन पर कब्जा कर लिया। रिटायर्ड होने के बाद भी वह न तो जगह छोड़ रहा था न ही किसी भी विभागीय अधिकारी के आदेश मान रहा था। उसको कई बार नोटिस दिए गए, मगर सारी कार्रवाई बेअसर साबित हो रही थी।


साल 2019  में  रिटायर्ड  चौकीदार  राजकिशोर को वहां से हटाने के लिए वन विभाग ने कई बार बेदखली परिसर  के  कानूनन नोटिस दिए, मगर उसे कोई फर्क नहीं पड़ा। आखिरकार वन विभाग को उसे रालामंडल अभयारण्य से बेदखल करने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करना पड़ी।  कार्रवाई के दौरान  चौकीदार के  परिजनों ने वन्य अधिकारियों व कब्जा हटाने गई टीम के साथ  न सिर्फ विवाद  किया, बल्कि पुलिस के सामने ही  झूमाझटकी-हाथापाई पर उतारू हो गए  । इस वजह से वन विभाग की टीम को  संघर्ष करना पड़ा। आखिरकार पुलिस के सहयोग से वन  विभाग  ने चौकीदार के कब्जे से  रालामंडल अभयारण्य की 6000 वर्गफीट जमीन मुक्त करा ली। जमीन से कब्जा हटाने के साथ-साथ वन विभाग ने  चौकीदार के  परिजनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण भी दर्ज  किया है।

Share:

टमाटर सहित अन्य सब्जियों के भाव में आज से तेजी

Sat Apr 23 , 2022
इंदौर। चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) में आज बींस (Beans) 210 किलो बिका, वहीं पालक  (Spinach) भी 40 किलो बिक रहा है। इसके अलावा टमाटर (Tomato), पालक और शिमला सहित अन्य सब्जियों के भाव में भी तेजी आ गई है। मंडी (Mandi) में बेस्ट क्वालिटी का टमाटर (Tomato) 600 से लेकर 650 रुपए प्रति कैरेट बिका, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved