img-fluid

उजाला सिग्नस डॉक्टरों को देगा एक्यूट मेडिसिन का प्रशिक्षण, ब्रिटेन के साथ हुआ 67 करोड़ रुपये का करार

April 23, 2022


नई दिल्ली। उजाला सिग्नस हेल्थकेयर समूह ने ब्रिटेन के साथ 67 करोड़ रुपये (69 लाख पाउंड) का सौदा किया है। इसके तहत समूह भारतीय डॉक्टरों को एक्यूट मेडिसिन में प्रशिक्षण देगा। यह करार भारत में एक अरब पाउंड के वाणिज्यिक सौदों का हिस्सा है। भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने निवेश की घोषणा की।

उजाला सिग्नस हेल्थकेयर समूह ने ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडियन ओरिजिन (BAPIO) ट्रेनिंग अकादमी के साथ मिलकर प्राइमरी केयर और एक्यूट मेडिसिन का एक एडवांस्ड प्रोग्राम तैयार किया है। इससे महामारी और गैर संचारी रोगों के बढ़ते बोझ के बीच देश की चिकित्सा क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को उच्च योग्यता व ट्रेनिंग के इच्छुक एमबीबीएस डॉक्टरों के लिए तैयार किया गया है। इसमें इच्छुक डॉक्टरों को एमएसी इन एक्यूट मेडिसिन की डिग्री मिलेगी।


एमबीबीएस डॉक्टरों को मिलेगी खास ट्रेनिंग
इच्छुक डॉक्टरों को स्थानीय फैकल्टी के साथ ब्रिटेन के विशेषज्ञ वर्चुअल मोड पर क्लीनिकल ट्रेनिंग की बारीकियां सिखाएंगे। इन्हें छह सप्ताह के लिए देश के सभी एनएचएस अस्पतालों का दौरा करने का भी मौका मिलेगा ताकि वे इन स्वास्थ्य केंद्रों में काम का अनुभव ले सकें। इनमें से 20 डॉक्टरों को भारतीय अस्पतालों में काम करने के लिए चुना जाएगा। देश के 558 मेडिकल कॉलेजों से हर साल 83,275 से अधिक स्नातक डॉक्टर निकलते हैं।

समावेशी स्वास्थ्य सेवा संगठन बनाना है उद्देश्य
उजाला सिग्नस समूह के चेयरमैन व एमडी प्रबल घोषाल ने कहा, हमारा उद्देश्य मूल्य आधारित समावेशी स्वास्थ्य सेवा संगठन बनाना है। उजाला सिग्नस ग्रुप्स ऑफ हॉस्पिटल्स के संस्थापक व निदेशक डॉ. सुचिन बजाज ने कहा, नए कोर्स के जरिये देश के डॉक्टरों को उन्नत प्रशिक्षण का मौका मिलेगा। उजाला सिग्नस समूह के चेयरमैन व एमडी प्रबल घोषाल ने कहा, हम पर भरोसा करने और यह सौदा करने के लिए ब्रिटेन की सरकार और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का आभार।

Share:

स्टडी में खुलासा; दलितों से 6 साल तक ज्यादा जिंदा रहते हैं अपर कास्ट के लोग

Sat Apr 23 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय संविधान (Indian Constitution) ने सभी धर्म और जाति के लोगों को बराबरी का दर्जा दिया है, लेकिन समाज में गैरबराबरी इस कदर व्याप्त है कि आयु पर भी इसका असर पड़ता है। नैशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS) के आंकड़ों का विश्लेषण करके तैयार की गई एक रिपोर्ट्स (Reports) को देखें तो पता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved