img-fluid

मेहनती और ईमानदार होती है ये राशि वाली लड़कीयां, पिता के लिए साबित होती है बेहद लकी !

April 23, 2022

नई दिल्‍ली. ज्‍योतिष शास्‍त्र (Astrology) में हर राशि के जातकों की खासियतें बताई गई हैं. इसके मुताबिक कुछ राशि की लड़कियां बेहद लकी होती हैं. वे इतनी सौभाग्‍यशाली(lucky) होती हैं कि अपने साथ-साथ पूरे परिवार के लिए भी सुख-समृद्धि (happiness and prosperity) का भी कारण बनती हैं. खासतौर पर ये लड़कियां अपने पिता के लिए बहुत ही लकी साबित होती हैं.

वृषभ राशि की लड़कियां
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि (Taurus) की लड़कियां बुद्धिमान, मेहनती और ईमानदार होती हैं. वे अपने लक्ष्‍य तय करके हमेशा उनकी ओर बढ़ने का जुनून रखती हैं. इसी के चलते वे तेजी से तरक्‍की करती हैं. वे अपने पिता और परिवार का नाम रोशन करती हैं. पिता के बाद पति के लिए भी खासी लकी साबित होती हैं. इनके भाग्‍य के कारण इनके पिता को भी कामों में खूब सफलता (Success) मिलती है.

कर्क राशि की लड़कियां
कर्क राशि (Cancer zodiac sign) की लड़कियां अपने पिता और परिवार के लिए बहुत लकी साबित होती हैं. उनके जन्‍म से ही परिवार की आर्थिक स्थिति में बदलाव नजर आने लगते हैं. पिता की आय बढ़ने लगती है. इसके अलावा ये लड़कियां खासी टैलेंटेड भी होती हैं और कम उम्र में ही बड़ी सफलता(Success) पा लेती हैं.


तुला राशि की लड़कियां
तुला राशि (Libra) की लड़कियां बेहद समझदार और संतुलित स्‍वभाव की होती हैं. वे टैलेंटेड और अपने लक्ष्‍य के लिए समर्पित होती हैं. जो ठान लें, उसे पूरा करके ही दम लेती हैं. उनका स्‍वभाव और पर्सनालिटी लोगों को आसानी से अपनी ओर आकर्षित कर लेती है. वे अपने पिता और परिवार को मान-सम्‍मान दिलाती हैं.

मकर राशि की लड़कियां
शनि के प्रभाव के चलते मकर राशि की लड़कियां मेहनती, ईमानदार और बहुत दयालु होती हैं. वे न केवल अपने परिजनों का बल्कि दूसरों का भी ख्‍याल रखने वाली होती हैं. उनके इस स्‍वभाव के कारण सब उन्‍हें पसंद करते हैं. वहीं करियर में भी वे खूब नाम कमाती हैं. वे अपने लक्ष्‍यों को पाकर ही दम लेती हैं.

कन्या राशि की लड़कियां
कन्या राशि की लड़कियां खासी रचनात्‍मक होती हैं. वे बचपन से ही अपनी प्रतिभा के कारण नाम कमाने लगती हैं. वे अपने पिता के लिए बहुत सौभाग्‍यशाली साबित होती हैं. उनके भाग्‍य से पिता को कामकाज में लाभ होता है, उनकी आय और मान-सम्‍मान बढ़ता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

गर्मियों में बढ़ जाती है सूखी नाक की समस्‍या, छुटकारा दिलानें में बेहद काम आएंगे ये उपाय

Sat Apr 23 , 2022
नई दिल्‍ली. कई बार अचानक नाक में खुजली (Itching) सी होने लगती है. नाक के अंदर ड्राई (Dry Nose) सा महसूस होने लगता है, जिससे कई बार छींके भी आने लगती हैं. यह समस्या गर्मी के मौसम में अधिक होती है. कई बार मौसम में बदलाव, डिहाइड्रेशन(dehydration), वातावरण में धूल-गंदगी के कणों, प्रदूषण (pollution) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved