मुंबई। ऑस्कर अवॉर्ड (Academy Award) में कॉमेडियन-होस्ट क्रिस रॉक (Chris Rock) को थप्पड़ मारने वाले एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। थप्पड़ मारने वाला विवाद शांत भी नहीं हुआ था कि अब एकेडमी अवार्ड्स ने विल स्मिथ को ऑस्कर समारोह में शामिल होने से बैन कर दिया है।
बता दें कि हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ को उनकी फिल्म किंग रिचर्ड्स के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है लेकिन वो चर्चा में अपनी पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ का गंजेपन को लेकर मजाक उड़ाए जाने पर कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने की वजह से हैं।
विदित हो कि विल स्मिथ और उनकी पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ की शादी 1997 में हुई थी। दोनों का रिश्ता आपसी मतभेद को लेकर काफी चर्चाओं में भी रहा। दोनों के तलाक की खबरों ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं, लेकिन विल ने इस दौरान इस रिश्ते को संभाल। जाडा भी एक एक्टर और सिंगर हैं। जाडा शादी के बाद किसी और से संबंधों को लेकर भी काफी चर्चाओं में रही थीं, हालांकि,विल की जाडा से पहली शादी नहीं थी, उन्होंने 2 शादियां की थीं। उनकी पहली शादी 1992 में शेरी जम्पीनो से हुई थी, पर ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और 4 साल बाद 1995 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद विल का रिश्ता जाडा से जुड़ा था।
विल को 2022 में बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। वहीं, अन्य की बात की जाए तो विल ने कुल 51 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved