उज्जैन। गुरु तेग बहादुर साहिब का प्रकाश पर्व गत दिवस मनाया गया। इस दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों ने गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका। मुगल साम्राज्य औरंगजेब के शासनकाल में कश्मीरी पंडितों के धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए बलिदान देने वाले सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रकाश पर्व पर गुरु सिंह साहिब सिख गुरुद्वारा समिति द्वारा आयोजित संगत सभा में संबोधित करते हुए अभा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पं. सुरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर न केवल सिखों के गुरु थे बल्कि वह समूचे सनातन धर्म के गुरु थे। यह बात कश्मीरी पंडितों के लिए उनके द्वारा दी गई शहादत से प्रमाणित हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved