• img-fluid

    चारा घोटाले में दोषी लालू यादव को जमानत, CBI ने किया था विरोध

  • April 22, 2022

    रांची। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Rashtriya Janata Dal chief Lalu Prasad Yadav) को झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) से जमानत (Bail) मिल गई है। उन्हें चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले में जमानत दी गई है। लालू को इस मामले में 21 फरवरी को सीबीआई की विशेष अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई थी।हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने लालू प्रसाद की जमानत याचिका स्वीकार कर ली है। लालू प्रसाद को जुर्माने के तौर पर दस लाख रुपये जमा करने होंगे। लालू प्रसाद को चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट ने पांच साल की सजा और 60 लाख का जुर्मना लगाया था। इसके साथ ही अब लालू को चारा घोटाले के सभी मामलों में अब जमानत मिल गई है।


    पूर्व मुख्यमंत्री पर चारा घोटाले के पांच मामले दर्ज थे और सभी में सजा मिली है। सजा के खिलाफ लालू प्रसाद ने हाईकोर्ट में अपील के साथ जमानत याचिका दायर की थी। आधी सजा काटने और स्वास्थ्य कारणों से लालू प्रसाद ने जमानत मांगी थी। लालू प्रसाद फिलहाल बीमार हैं और दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा है।

    Share:

    महाराष्ट्र: मंत्री नवाब मलिक को सुप्रीम कोर्ट से नही मिली राहत, रिहाई की याचिका खारिज

    Fri Apr 22 , 2022
    नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक(Minister Nawab Malik) की तत्काल रिहाई की याचिका को खारिज कर दिया है. दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले (money laundering cases) में गिरफ्तार नवाब मलिक की याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि इस चरण में दखल नहीं देंगे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved