• img-fluid

    Corona : ओमिक्रॉन के आठ नये वैरिएंट, दिल्ली में भी मिला एक

  • April 22, 2022

    नई दिल्ली। देश के कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण (increasing infection of corona) के बीच ओमिक्रॉन (omicron) के दो नहीं बल्कि आठ नए वैरिएंट का पता चला है। इनमें से एक स्वरूप देश की राजधानी में भी मिला है जिसकी पड़ताल इन्साकॉग (INSACOG) और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) (National Center for Disease Control (NCDC)) के वैज्ञानिकों ने शुरू की है।

    जानकारी मिली है कि यह वैरिएंट हाल ही में विदेश यात्रा से दिल्ली लौटे एक कोरोना संक्रमित मरीज में मिला है। चूंकि इसकी आनुवांशिक संरचना मौजूदा वैरिएंट की तुलना में एक दम अलग है। इसलिए दिल्ली की ओर से आगे की जांच के लिए इसे इन्साकॉग को भेजा है।

    इन्साकॉग के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोरोना वायरस के मौजूदा स्वरूप और उनकी आनुवांशिक संरचना के साथ जब इसका मिलान किया गया तो यह बीए.2.12.1 म्यूटेशन से मिलता जुलता है। हालांकि इसके जन स्वास्थ्य पर प्रभावों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसलिए लोगों को फिलहाल पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है।


    2380 लोग मिले संक्रमित, केरल ने 53 पुरानी मौत बताईं
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते एक दिन में कोरोना के 2,380 नए मामले सामने आए हैं और 56 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इनमें 53 पुरानी मौत केरल राज्य से बताई गई हैं। देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,30,49,974 हो गई है। अब तक कुल 5,22,062 की मौत हो चुकी है। वहीं 1,231 मरीजों की रिकवरी के साथ कुल 4,25,14,479 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामले भी अब 13,433 तक पहुंच गए हैं।

    टीके की 20.16 करोड़ खुराक राज्यों के पास उपलब्ध
    राज्यों के पास कोविड की 20.16 करोड़ खुराक हैं। इनमें भारत सरकार की तरफ से मुफ्त मुहैया कराई जा रही व राज्यों की तरफ से सीधी खरीदी जा रही खुराकें शामिल हैं। केंद्र देश में सभी वैक्सीन निर्माताओं की तरफ से उत्पादित टीकों का 75% खरीदकर राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को मुफ्त मुहैया कराएगी।

    कोरोना वायरस के 21 म्यूटेशन की अब तक पहचान
    जानकारी के अनुसार देश में पहली बार नवंबर 2020 से कोरोना मरीजों के सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। अब तक 1.29 लाख से भी अधिक सैंपल की सीक्वेंसिंग हुई है जिनमें कोरोना वायरस के 21 तरह के म्यूटेशन की पहचान हो चुकी है। अभी तक देश में ओमिक्रॉन के दो म्यूटेशन बीए.1 और बीए.2 की पहचान हुई थी लेकिन अब विशेषज्ञ दावा कर रहे हैं कि इसके और भी म्यूटेशन मौजूद हो सकते हैं।

    5 से 11 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण जल्द
    देश में 5 से 11 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण जल्द शुरू किया जाएगा। भारत के औषधि महानियंत्रक की विशेषज्ञ समिति ने कोर्बेवैक्स वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने की सिफारिश की है।

    थाईलैंड को भारत ने सौंपी 2 लाख खुराक
    क्वाड टीका गठजोड़ के तहत भारत की ओर से थाईलैंड को दूसरी खेप के रूप में कोवोवैक्स टीके की दो लाख खुराक सौंपी गई।

    Share:

    ब्रिटिश PM जॉनसन को झटका, कोरोना प्रतिबंधों के उल्लंघन मामले में संसदीय जांच को मंजूरी

    Fri Apr 22 , 2022
    लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) को तगड़ा झटका लगा है। महामारी के दौरान गैर कानूनी जमावड़े में शामिल (involved in illegal gatherings) होने के मामले में देश के सांसदों ने संसदीय जांच को मंजूरी दे दी है। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि बोरिश जॉनसन महामारी के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved