• img-fluid

    PM मोदी ने पहली बार सूर्यास्त के बाद लाल किले से देश को किया संबोधित, जानिए 10 बड़ी बातें

  • April 22, 2022

    नई दिल्ली। सिक्खों के नौवें गुरु, गुरु तेगबहादुर (Guru Tegh Bahadur) के 400वें प्रकाश पर्व (400th Parkash Purab) के अवसर पर पीएम मोदी (PM Modi Red Fort speech) ने लाल किले से देश को संबोधित किया। पीएम मोदी अपने संबोधन में गुरुओं के महत्व और गुरु तेगबहादुर के जीवन और बलिदान पर प्रकाश डाला. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने अफगानिस्तान संकट (Afghanistan crisis) और सीएए कानून (CAA Law) का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने पड़ोस में बसे सिख समुदाय के हित में फैसला लिया है.


    आइए जानते हैं लाल किले से पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें.
    – बता दें कि भारत के इतिहास में यह पहली बार ऐसा हुआ था जब देश के किसी प्रधानमंत्री ने सूर्यास्त के बाद लाल किले से देश को संबोधित किया है.

    – 400वें प्रकाश पर्व के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से एक स्मारक सिक्का और एक डाक टिकट भी जारी किया.

    – श्री गुरुग्रंथ साहिब जी हमारे लिए आत्मकल्याण के पथप्रदर्शक के साथ साथ भारत की विविधता और एकता का जीवंत स्वरूप भी हैं. इसलिए, जब अफ़ग़ानिस्तान में संकट पैदा होता है, हमारे पवित्र गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूपों को लाने का प्रश्न खड़ा होता है, तो भारत सरकार पूरी ताकत लगा देती है.

    – अपने संबोधन में पीएम ने कहा ये भारतभूमि, सिर्फ एक देश ही नहीं है बल्कि हमारी महान विरासत है, महान परंपरा है. इसे हमारे ऋषियों, मुनियों, गुरुओं ने सैकड़ों-हजारों सालों की तपस्या से सींचा है, उसके विचारों को समृद्ध किया है.

    – प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने कभी किसी देश या समाज के लिए खतरा नहीं पैदा किया. आज भी हम पूरे विश्व के कल्याण के लिए सोचते हैं. हम आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं, तो उसमें पूरे विश्व की प्रगति के लक्ष्य को सामने रखते हैं.

    – पीएम मोदी ने लाल किले से कहा – आज का भारत नए युग का भारत है और यह अपने फैसल खुद करता है.

    – पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा- गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान ने, भारत की अनेकों पीढ़ियों को अपनी संस्कृति की मर्यादा की रक्षा के लिए, उसके मान-सम्मान के लिए जीने और मर-मिट जाने की प्रेरणा दी है. बड़ी-बड़ी सत्ताएँ मिट गईं, बड़े-बड़े तूफान शांत हो गए, लेकिन भारत आज भी अमर खड़ा है, आगे बढ़ रहा है.

    – पीएम मोदी ने कहा गुरु नानक जी ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोया था और आज पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है और पूरा विश्व भारत से मानवता के मार्ग पर पथ प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहा है.

    – अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने देश वासियों को एक साख संदेश देते हुए कहा कि हमें अपनी पहचान पर गर्व होना चाहिए, हमें लोकर पर गर्व करना चाहिए और हमें एक आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना चाहिए.

    – लाल किले से बोलते हुए पीएम ने कहा- अभी हम आजादी के 75वें वर्ष पर है लेकिन जब हम आजादी का 100 साल मनाएंगे तब एक नया भारत होगा. हमें अपना हर एक क्षण अपने देश हित के लिए लगाना चाहिए.

    Share:

    राहत की खबरः मार्च अंत से Corona के नये मामलों में लगातार गिरावट जारीः WHO

    Fri Apr 22 , 2022
    बर्लिन। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) (World Health Organization -WHO) की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में कोविड-19 (Covid19) के नए मामलों में पिछले सप्ताह लगभग एक चौथाई की कमी दर्ज की गई। मार्च के अंत से मामलों में लगातार गिरावट जारी है। जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved