साउथ इंडियन फिल्म केजीएफ ((KGF 2) ) का दूसरा भाग केजीएफ-2 (KGF 2) इन दिनों देश के साथ-साथ विदेशों के सिनेमाघरों में ना सिर्फ धूम मचा रही है, बल्कि अब तक के सारे रिकॉर्ड (all records) भी ध्वस्त कर रही है। प्रशांत नील (pacific neel) के निर्देशन में बनी फिल्म केजीएफ 2 को रिलीज हुए 6 दिन ही हुए हैं और इतने कम समय में इसने कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि देश में इस फिल्म ने महज 6 दिनों में फिल्म ने हिंदी में 240 करोड़ के लगभग का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 600 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। पांच दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 625.12 करोड़ रहा है। जिसके बाद यह भारत की टॉप 9 फिल्मों में शामिल हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि ‘केजीएफ 2’पहली कन्नड़ फिल्म है जो लगभग 100 करोड़ रुपये के बजट से बनी है। फिल्म को करीब 10 हजार स्क्रीन पर कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है। केजीएफ चैप्टर 2 में साउथ के सुपरस्टार यश लीड रोल में हैं। फिल्म में उनके किरदार का नाम रॉकी है। संजय दत्त विलेन के रूप में अधीरा के किरदार में हैं । रवीना टंडन रमिका सेन की भूमिका में हैं । इन सब के अलावा श्रीनिधी शेट्टी, प्रकाश राज, मालविका अविनाश और राव रमेश भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर वन का दूसरा भाग है। ‘केजीएफ चैप्टर 2 ‘ के निर्माता विजय किरागंदुर हैं, जबकि निर्देशक प्रशांत नील हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved