भोपाल। एमपी बोर्ड परिणाम (mp board result) 2022 जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे इस महीने के आखिर में या मई के पहले सप्ताह में बोर्ड जारी कर सकता है। अधिकारियों की मानें तो 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम (mp board result) अलग अलग दिनों पर नहीं, बल्कि एक ही दिन जारी किए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, एमपीबीएसई या एमपी बोर्ड परिणाम 2022 की प्रक्रिया पूरी होने वाली है, अभी मूल्यांकन प्रक्रिया चल रही है, जो कि जल्द ही खत्म हो जाएगी, इसके बाद रिजल्ट जारी करने का प्रोसेस शुरू कर दिया जाएगा। लाखों छात्र जिन्होंने 2022 में परीक्षा दी है, वे अपने प्रवेश पत्र या क्रेडिंशियल तैयार रखें, क्योंकि एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं के परिणाम कभी भी जारी किए जा सकते हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि नतीजों को लेकर कोई तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन इस बार कॉपी चेकिंग का काम तेज है, जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि नतीजे जल्द जारी हो जाएंगे। आपको बता दें कि बोर्ड इस बार 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा। इससे पहले दो साल से टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं हो पा रही थी, दरअशल कोरोना के कारण स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा दिए पास किया जा रहा था, जिसके चलते टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की गई थी। इस साल ऐसा नहीं है, इस साल अच्छे से परीक्षा कराई गई हैं और बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा।
एमपी बोर्ड (mp board result) 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in व mpbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही अभ्यर्थी livehindustan.com पर भी अपना रिजल्ट और रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved