img-fluid

इस साल देश में खुलेंगे 75 डिजिटल बैंक, व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ने बताई पूरी प्‍लान‍िंग

April 20, 2022


नई दिल्ली: केंद्रीय व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा क‍ि भारत इस साल 75 ड‍िज‍िटल बैंक (75 Digital Bank) का सेटअप तैयार करने की प्‍लान‍िंग कर रहा है. उन्‍होंने बताया क‍ि यहां पर बैंक‍िंग के अलावा नॉन बैंक‍िंग फाइनेंश‍ियल कंपनी (NBFC) की स्‍थापना करने की भी योजना है. उन्‍होंने ये बातें वाश‍िंगटन डीसी में थ‍िंक टैंक अटलांट‍िक काउंस‍िल को संबोध‍ित करते हुए कहीं.

75 जिलों में खोले जाएंगे ये बैंक
गौरतलब है क‍ि इससे पहले भी निर्मला सीतारमण ने देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकों की स्थापना करने की बात कही थी. सीतारमण ने कहा कि महामारी से पहले, भारत ने तेजी से डिजिटलीकरण को बढ़ाया और हम वित्तीय समावेश (Financial Inclusion) का कार्यक्रम लेकर आए, यह दुन‍िया में पहले कहीं नहीं देखा गया.


अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर व‍िश‍िष्‍ट पहचान म‍िली
भारत के तीन सबसे बड़े पब्‍ल‍िक डिजिटल प्‍लेटफॉर्म आधार, यूपीआई (UPI) और कोविन (Covin) दुन‍िया के सामने आए. इससे भारत को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर व‍िश‍िष्‍ट पहचान म‍िली. गौरतलब है क‍ि आधार सबसे बड़ी विशिष्ट डिजिटल पहचान है, वहीं यूपीआई (UPI) सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट एप है. कोव‍िन के माध्‍यम से देश में 150 करोड़ से भी ज्‍यादा टीकाकरण हो चुके हैं. सीतारमण ने बताया क‍ि डिजिटल प्रोग्राम से हर वर्ग के लोगों का जीवन काफी आसान हुआ.

श्रीलंका को मदद का भरोसा
इससे पहले वित्त मंत्री ने यूएस में आयोज‍ित आईएमएफ स्प्रिंग मीट (IMF Spring Meet) में श्रीलंकाई समकक्ष अली साबरी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्‍होंने साबरी को भरोसा दिया था क‍ि एक करीबी दोस्त और अच्छे पड़ोसी के रूप में भारत श्रीलंका की हर संभव मदद देने की कोशिश करेगा.

Share:

बुलडोजर से एक्शन पर राहुल गांधी का ट्वीट, बोले- 'संवैधानिक मूल्यों को ढ़हाया गया'

Wed Apr 20 , 2022
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली और मध्य प्रदेश के हिंसा प्रभावित इलाकों में बुलडोजर चलाए जाने को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि ‘नफरत के बुलडोजर’ को रोका जाए और ऊर्जा संयंत्रों को शुरू किया जाए. राहुल गांधी ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved