• img-fluid

    हर राज्य पर अलग-अलग मंथन कर रही कांग्रेस! 7 घंटे चली प्रशांत किशोर की बैठक

  • April 20, 2022


    नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी 2024 के आम चुनाव और उससे पहले होने वाले राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में आ गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ मैराथन बैठकों का दौर भी जारी है. 18 अप्रैल को जहां कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और पीके की बैठक करीब 5 घंटों तक चली थी वहीं 19 अप्रैल को पीके की कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ बैठक सात घंटे तक चली.

    जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी अब पीके के साथ एक-एक राज्य को लेकर मंथन कर रही है. पीके और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब एक-एक राज्य की स्थिति पर मंथन कर रहे हैं. उन राज्यों पर फोकस किया जा रहा है जहां 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले आम चुनाव होने हैं. 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश को लेकर 10 जनपथ पर मंथन हुआ. इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे.


    सूत्रों की मानें तो जिन राज्यों में 2024 से पहले विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां पार्टी की क्या कमजोरियां हैं? कहां गठबंधन करना है? किस तरह पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करना है? कैसे नैरेटिव सेट करना है? इन सब बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है. बताया जा रहा है कि 20 अप्रैल यानी आज भी पीके, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे.

    पीके के साथ मंथन के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली आ रहे हैं. सूत्रों की मानें तो अगले महीने राजस्थान में होने जा रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर में पीके की ओर से दिए गए प्रेजेंटेशन को लेकर भी लंबी बैठक हो सकती है. बता दें कि लगातार दो दिन पीके के साथ मंथन के दौरान सोनिया गांधी और राहुल गांधी मौजूद नहीं थे.

    Share:

    PM मोदी ने WHO चीफ टेड्रोस का किया गुजराती नामकरण, कहा- आज से इनका नाम 'तुलसी भाई'

    Wed Apr 20 , 2022
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के गांधीनगर में तीन दिवसीय ग्लोबल आयुष एंड इनोवेशन समिट का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने WHO के डायरेक्टर डॉ. टेड्रोस का गुजराती नामकरण भी कर दिया. प्रधानमंत्री ने मजाकिया लहजे में कहा कि WHO के डायरेक्टर डॉ. टेड्रोस मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं. वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved