• img-fluid

    ढीली पड़ गई है त्वचा तो फोलों करे ये टिप्‍स, लौट आएगी चेहरे की रौनक

  • April 20, 2022

    नई दिल्‍ली. अक्सर बढ़ती उम्र का असर चेहरे पर ढीलेपन या ढीली त्वचा से दिखने लगता है. एजिंग (Aging) प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसमें त्वचा का ढीला पड़ना आम है, लेकिन अगर व्यक्ति अपनी स्किन में कसावट की इच्छा रखता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है. साथ ही, वजन घटने, चेहरे पर वैक्स कराने या पील ऑफ मास्क के इस्तेमाल से भी त्वचा ढीली (Loose Skin) पड़ सकती है. ढीली त्वचा को पूरी तरह टाइट करना या पहले जैसी करना आसान नहीं है लेकिन कुछ तरीकों से लटकने वाली स्किन, डबल चिन (Double Chin) और ढीली स्किन में कसावट लाई जा सकती है.

    ढीली स्किन में कसावट लाना (Tightening Loose Skin on Face)
    स्किन के ढीलेपन के लिए फेस योगा (Face Yoga) करना एक बेहद असरदार तरीका है. फेस योगा प्राकृतिक तरीके से स्किन में कसावट लाने का काम करता है. यूट्यूब पर वीडियो देख आप फेस योगा करना सीख सकते हैं.

    विटामिन सी, बी और ई वाले एंटीओक्सीडेंट्स त्वचा पर अच्छा असर दिखाते हैं. इन तत्वों से त्वचा स्ट्रैस से बचती है, उसपर झुर्रियां आदि नहीं आतीं और ना ही स्किन लटकती है. आप अपने खानपान में संतरे जैसे विटामिन युक्त फल और सब्जियां शामिल कर सकते हैं.


    झुर्रियां (Wrinkles) कम करने और स्किन का ढीलापन खत्म करने में जेड रोलर्स और गोशुआ जैसे स्किन डिवाइस काम आ सकते हैं. इन पत्थरों की बनावट चेहरे में कसावट लाने के लिए अच्छी होती है.

    दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पि जिससे त्वचा हाइड्रेटेड रहे और जवां नजर आए. हाइड्रेशन की कमी से स्किन पर एजिंग के इफेक्ट्स देखे जा सकते हैं और एजिंग से ही त्वचा ढीली पड़ने लगती है.

    सूरज की किरणों से चेहरे को बचाने और और डैमेज होने से रोकने के लिए सनस्क्रीन जरूर लगाएं. सनस्क्रीन त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचने देती जिससे एजिंग का प्रोसेस भी धीमा पड़ता है और त्वचा लटकने का भी.

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच की पुष्‍टी नही करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

    Share:

    कब है वरुथिनी एकादशी? व्रत के दौरान इन बातों का रखें ध्‍यान, पूरी होगी मनोकामना

    Wed Apr 20 , 2022
    नई दिल्‍ली. वैशाख माह का वरुथिनी एकादशी(Varuthini Ekadashi) व्रत 26 अप्रैल दिन मंगलवार को रखा जाएगा. इस दिन सृष्टि के पालनकर्ता श्री हरि विष्णु की पूजा की जाती है, व्रत कथा का पाठ किया जाता है, दान करते हैं और नियमपूर्वक व्रत रखते हैं. इस व्रत को करने से कष्ट और दुख(pain and suffering) दूर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved