img-fluid

Flipkart TV Days सेल का आज आखिरी दिन, Blaupunkt के इन Smart TV पर बंपर छूट

April 19, 2022


मुंबई: Flipkart TV Days Sale का आज आखिरी दिन है. आज यानी 19 अप्रैल को 5 दिन से चल रही टीवी सेल खत्म हो जाएगी. इस स्पेशल सेल में Flipkart Blaupunkt Smart TVs पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है. ये छूट 32-इंच से लेकर 65-इंच तक की Smart TVs पर दी जा रही है.

Flipkart TV Days Sale में बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. इसके लिए कंपनी ने ICICI Bank के साथ पर्टनरशिप की है. इस वजह से ICICI Bank यूजर्स अगर अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो उन्हें एडिशनल 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.

इसके अलावा सेल में लो-प्राइस ऑफर, नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन, एक्सचेंज ऑफर और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं. कंपनी दावा करती है इससे यूजर्स को बेहतरीन डील मिलेगी. कंपनी ने कहा है कि Blaupunkt को 5 में 4.6 रेटिंग मिली है.


Blaupunkt एक टीवी बनाने वाली कंपनी है जो कस्टमर्स को बेहतरीन साउंड और विजुअल क्वालिटी बजट-फ्रेंडली रेंज में देती है. इस सेल में आप Blaupunkt Cyber Sound 32-इंच टीवी को 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें HD-रेडी स्क्रीन 40W स्पीकर आउटपुट के साथ दी गई है. इसमें दो स्पीकर्स दिए गए हैं.

Blaupunkt Cyber Sound 42-इंच Full-HD टीवी को 18,999 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. ये Android 9 पर काम करता है. इसमें 1GB रैम और 8GB रोम दिया गया है. इसमें दो स्पीकर्स 40W स्पीकर आउटपुट के साथ दिए गए हैं.

43-inch Ultra-HD टीवी को इस सेल में 26,999 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. ये Android 10 पर काम करता है. इसमें 2GB रैम के साथ 8GB ROM दिया गया है. ये डिवाइस 50W स्पीकर आउटपुट के साथ आता है. इसमें बेजल-लेस डिजाइन दिया गया है. इसके अलावा भी दूसरे स्मार्ट टीवी को अभी सस्ते में बेचा जा रहा है.

Share:

दुबलेपन की समस्‍या से हैं परेशान तो बड़े काम आएंगे ये उपाय, एनर्जी के साथ तेजी से बढ़ेगा वजन

Tue Apr 19 , 2022
नई दिल्‍ली. अगर आपको लगता है कि आप बहुत पतले हैं या अपने शरीर में कुछ मसल्स गेन करना चाहते हैं, तो आपको वजन बढ़ाने(weight gain) की जरूरत है. मोटापे की तरह सामान्य से कम वजन होने से आपके जीवन में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं. माना जाता है कि सामान्य से कम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved