• img-fluid

    मुंह के अंदर दिखें ये बदलाव तो भूलकर भी न करें अनदेखा, इस गंभीर बीमारी के हो सकते हैं लक्षण

  • April 19, 2022

    नई दिल्ली. डायबिटीज (Diabetes ) की बीमारी धीरे-धीरे इंसान के जिस्म को खोखला कर देती है, इसलिए इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है. डायबिटीज में अगर समय रहते ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल ना किया जाए तो ये बीमारी इंसान को मौत के दरवाजे तक लेकर जा सकती है. इससे हाई ब्लड प्रेशर(high blood pressure), स्ट्रोक, हार्ट डिसीस और नर्व डैमैज होने का खतरा काफी बढ़ जाता है. WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के मुताबिक, साल 2019 में डायबिटीज मौत का नौवां सबसे बड़ा कारण बना था. इसलिए डॉक्टर्स समय रहते डायबिटीज के लक्षणों (Symptoms) की पहचान करना जरूरी समझते हैं.


    मुंह के अंदर डायबिटीज के लक्षण
    हेल्थ एक्सपर्ट्स दावा करते हैं कि डायबिटीज के दो लक्षण मुंह के अंदर भी दिखाई देते हैं. हालांकि, ये लक्षण आसानी से लोगों की पकड़ में नहीं आते. नतीजतन शरीर में इसका खतरा बढ़ता चला जाता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ड्राई माउथ यानी मुंह में रूखापन और मुंह से मीठी या फलों की गंध आना भी डायबिटीज के लक्षण हैं. ये लक्षण हाई ब्लड प्रेशर या हाइपोग्लाइसीमिया (hypoglycemia) से जुड़े हो सकते हैं.

    ये 7 लक्षण भी ना करें नजरअंदाज
    बहुत ज्यादा प्यास लगना या बार-बार पेशाब आना
    बीमार जैसा महसूस करना
    बहुत ज्यादा थकावट
    आंखों में धुंधलापन
    अचानक से वजन घटना
    मुंह, गले या शरीर पर कहीं भी छाले निकलना
    जख्म देरी से भरना

    दो प्रकार की होती है डायबिटीज
    डायबिटीज दो प्रकार की होती है- टाइप-1 और टाइप 2. डायबिटीज के लगभग 10 फीसद वयस्क टाइप-1 का शिकार होते हैं जो टाइप-2 से अलग होती है. इसमें बॉडी का इम्यून सिस्टम इंसुलिन प्रोड्यूस करने वाली कोशिकाओं पर हमला करना शुरू कर देता है. नतीजतन, टाइप-1 डायबिटीज में इंसुलिन के रेगुलर शॉट लेने की आवश्यकता पड़ती है.

    जबकि टाइप-2 डायबिटीज में शरीर पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर पाता है या फिर कोशिकाएं सही प्रतिक्रिया नहीं कर पाती हैं. टाइप-1 डायबिटीज ओवरवेट यानी मोटापे से जुड़ी होती है, जिसका इलाज नहीं हो सकता है. जबकि टाइप-2 डायबिटीज का रिवर्सल संभव है. ऐसे लोगों को अपना वजन कंट्रोल रखना पड़ता है. साथ ही खाने-पीने की चीजों को लेकर बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है.

    Share:

    Realme Q5i हुआ लॉन्च, कम दाम में मिल रहा डुअल 5G सपोर्ट और 5000mAh बैटरी, जानिए कीमत

    Tue Apr 19 , 2022
    मुंबई: Realme ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme Q5i लॉन्च किया है. ब्रांड ने इस फोन को अपने घरेलू बाजार में लॉन्च किया है. यह हैंडसेट कंपनी की Q5 लाइनअप का हिस्सा है, जिसमें Realme Q5 और Q5 Pro इस महीने की 20 तारीख को लॉन्च होने वाले हैं. यह हैंडसेट MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved