हमीरपुर। उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले (Hamirpur District) में आंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) के दिन पुलिस (Police) की कार्रवाई से नाराज होकर बुद्ध पूर्णिमा के दिन 20 हजार दलितों ने हिंदू धर्म छोडक़र बौद्ध धर्म अपनाने का ऐलान किया है। महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी धर्म परिवर्तन के लिए दलित समाज के बीच डोर-टू-डोर प्रचार अभियान भी तेज कर दिया है।
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में त्रिवेणी मैदान पर भारत-रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई थी, लेकिन कस्बे के ही एक व्यक्ति की शिकायत पर सुमेरपुर के थानेदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा को मौके से हटवाने लगे। इसका दलितों ने विरोध भी किया। दलितों और पुलिस में धक्का-मुक्की के दौरान तीन महिलाएं घायल हो गई थीं। इसके बाद भी पुलिस प्रतिमा को उठाकर थाने ले गई थी। घटना से गुस्साए बाबा साहेब के सैकड़ों अनुयायियों ने कानपुर-सागर नेशनल हाईवे जाम कर कई घंटे तक हंगामा किया था। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के समझाने और आश्वासन के बाद साढ़े छह घंटे बाद दलितों ने हाईवे छोड़ा था। इसी से क्षुब्ध होकर अब दलितों ने हिंदू धर्म छोडऩे का ऐलान किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved