• img-fluid

    सामुद्रिक शास्त्र: अगर घर से जा रहे हैं बाहर तो जानें कौन सा पैर पहले रखना होगा शुभ

  • April 19, 2022

    नई दिल्‍ली। सामुद्रिक शास्त्र (oceanography) में आज हम आपको बताने वाले हैं कि घर से बाहर निकलते समय पहले कौन-सा पैर बाहर रखें। घर से बाहर निकलते समय सबसे पहले दायां पैर रखने की परंपरा बहुत पुरानी है। किसी भी जरूरी काम के लिये घर से बाहर जाने के लिये अगर दायां पैर (right leg) पहले बाहर रखा जाये, तो ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति का पूरा दिन अच्छा जायेगा और उसका काम भी अच्छे से बनेगा।



    ऐसे ही आपने देखा होगा कि घर में जब शादी करके नयी दुल्हन (new bride) को लाया जाता है, तो उससे सबसे पहले अपना दायां पैर घर के अंदर रखकर चावल से भरे कलश को गिराने के लिये कहा जाता है। इस विधान के पीछे मान्यता है कि ऐसा करने से घर में खुशियां आती हैं और माहौल में पॉजिटीविटी (positivity) बनी रहती है, जबकि बायां, यानी उल्टा पैर पहले रखना निगेटिवटी का संकेत है। इसलिए अगर आप भी किसी शुभ काम के लिये, किसी अच्छे काम के लिये घर से बाहर जा रहे हैं, तो पहले अपना दाहिना पैर (right foot) ही घर के बाहर रखें। इससे आपका हर काम बनेगा।

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

    Share:

    Birthday Special: 65 साल के हुए मुकेश अंबानी, खड़ी कर दी देश की सबसे बड़ी कंपनी, एक रुपया कर्जा नहीं

    Tue Apr 19 , 2022
    नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Reliance Industries के प्रमुख मुकेश अंबानी का आज 65वां जन्मदिवस है. देश के सबसे अमीर लोगों में शुमार मुकेश अंबानी दुनिया के बड़े धनकुबेरों की सूची में भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखते हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस नाम की पहचान भले 1985 में मिली हो, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved