नई दिल्ली. कब्ज (Constipation) से अक्सर लोगों को दो-चार होना पड़ता है. पेट सुबह के समय अच्छी तरह से साफ ना हो, तो सारा दिन पेट फूला हुआ, गैस, भारी, पेट में जलन, खट्टी डकार, गैस पास करने की समस्या से लोग परेशान रहते हैं. ऐसी स्थिति में कुछ भी खाने की इच्छा नहीं होती है. एक्सपर्ट कहते हैं कि कब्ज कई रोगों को जन्म दे सकता है. ऐसे में बाउल मूवमेंट प्रत्येक दिन सही होना चाहिए. बहुत ज्यादा मैदा, तेल-मसालेदार और जंक फूड्स(junk foods) खाने, फाइबर, तरल पदार्थ कम लेने से कब्ज की समस्या हो जाती है. कब्ज होने से मल त्याग करने में काफी परेशानी होती है. कुछ लोगों का पेट तो दो-तीन दिनों तक साफ नहीं हो पाता है. खराब जीवनशैली(lifestyle), अनहेल्दी खानपान, सारा दिन बैठे रहना, एक्सरसाइज ना करना आदि कारणों से भी कब्ज की समस्या बढ़ जाती है.
सूखे अंजीर से पाएं कब्ज से छुटकारा
यदि आप कब्ज से बचना चाहते हैं, तो फाइबर से भरपूर चीजों का सेवन करें. इसके लिए आप सूखे हुए अंजीर (Dried figs) का सेवन कर सकते हैं. क्लिनिकल न्यूट्रिशनिस्ट अंशुल जयभारत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कब्ज को दूर करने के लिए ड्राई अंजीर खाने की सलाह दी है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि कब्ज से छुटकारा पाना के लिए सूखे अंजीर को पानी में भिगोकर खाएं.
पानी में भिगोए हुए सूखे अंजीर खाने के अन्य फायदे
– हार्ट डिजीज होने के जोखिम को करे कम. दिल स्वस्थ रहता है.
– प्रतिदिन भिगोए हुए अंजीर खाने से हड्डियां होती हैं मजबूत.
– पीरियड्स में होने वाली परेशानियों का करे कम, रिप्रोडक्टिव हेल्थ में हो सुधार.
– वजन कम करने के लिए भी आप पानी में भिगोए हुए अंजीर खा सकते हैं.
– जिनका ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल अधिक रहता है, उनके लिए भी सूखा हुआ अंजीर हेल्दी है.
(नोट: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है. कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved