मुंबई । भोजपुरी सिनेमा जगत (bhojpuri cinema world) की मशहूर सिंगर शिल्पी राज (shilpi raj) का नया भोजपुरी सांग ‘काला साड़ी’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी (Bhojpuri) के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है। शिल्पी राज के इस गाने के वीडियो में भोजपुरी (Bhojpuri) की सुपरहॉट और बोल्ड अभिनेत्री माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं।
‘काला साड़ी’ गीत विजय चौहान ने लिखा है और इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है, जबकि वीडियो के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। वहीं इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है। इस गाने के वीडियो को गोल्डी जयसवाल और बॉबी जैक्सन ने कोरियोग्राफ किया है। एडिट मीत जी ने किया है। इसके प्रोडक्शन हेड की जिम्मेदारी जुबैर शाह और पंकज सोनी ने निभाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved