• img-fluid

    Twitter जल्‍द लेकर आ रहा Edit Button फीचर, स्क्रीनशॉट से देखें किस तरह करेंगा काम

  • April 18, 2022

     

    नई दिल्ली। पिछले काफी दिनों से ट्विटर के Edit बटन की चर्चा हो रही है। कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए लाया जाएगा। अब, पहली बार यह फीचर Twitter Web इंटरफेस पर देखा गया है। सामने आए कुछ स्क्रीनशॉट से पता लगता है कि यह फीचर किस तरह काम करेगा। पोस्ट किए जाने के बाद ट्वीट्स को एडिट करने की सुविधा यूजर्स लंबे समय से मांग रहे थे। ट्विटर ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि एडिट बटन पर काम किया जा रहा है, जो आने वाले महीनों में ट्विटर ब्लू यूजर्स को मिल जाएगा।



    इस तरह काम करेगा Edit Button
    डिवेलपर Alessandro Paluzzi ने सबसे पहले ट्विटर के लिए एडिट बटन को वेब इंटरफेस पर स्पॉट किया है। उन्होंने इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी साझा किया। किसी ट्विट को पोस्ट किए जाने के बाद Edit Tweet का यह विकल्प आपको 3-डॉट मेन्यू में दिखाई देगा। यह View Tweet analytics के ठीक नीचे मौजूद होगा।

    स्क्रीनशॉट के अनुसार, बटन पर क्लिक करने से कंपोजर विंडो सामने आएगी जिसमें ट्वीट को एडिट करने (या इसे फिर से लिखने) की सुविधा होगी। नीचे की तरफ आपको Update नाम का बटन दिया जाएगा।

    यह पहली बार है जब नए एडिट बटन को स्पॉट किया गया है। संभावना है कि यह फीचर समय के साथ विकसित होता जाएगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि किसी ट्वीट को एडिट करने के लिए यूजर्स को कितनी समय सीमा दी जाएगी। एक अन्य ट्विटर उपयोगकर्ता नीमा ओवजी (@nima_owji) ने बताया कि ट्विट एडिट करने के बाद फिलहाल audience बदलने की सुविधा नहीं है।

    Share:

    जहांगीरपुरी हिंसाः आरोपितों को पुलिस हिरासत में भेजा जेल, कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग

    Mon Apr 18 , 2022
    नई दिल्ली । दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले (Delhi’s Rohini Court on Jahangirpuri Violence Case) के दो मुख्य आरोपितों को एक दिन की पुलिस हिरासत (police custody) और अन्य 12 आरोपितों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेजने का आदेश दिया है। दिल्ली पुलिस ने रविवार को इन आरोपितों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved