img-fluid

बिटक्‍वॉइन-ईथर में गिरावट, सोलाना और लाइटक्‍वॉइन ने मचाई धूम

April 17, 2022


नई दिल्‍ली: क्रिप्‍टोकरेंसी (Cryptocurrency) बाजार में रविवार सुबह कारोबार सुस्‍त दिखा. सबसे बड़ी हिस्‍सेदारी रखने वाली करेंसी बिटक्‍वॉइन (Bitcoin) के भाव में गिरावट दिखी तो बाजार में कम पसंदीदा रही सोलाना व लाइटक्‍वॉइन ने तेज वृद्धि दर्ज की.

सुबह के कारोबार में ग्‍लोबल क्रिप्‍टोकरेंसी की मार्केट वैल्‍यू कल के मुकाबले 0.69 फीसदी घटकर 1.87 ट्रिलियन डॉलर पर आ गई. CoinMarketCap के आंकड़ों के अनुसार, बाजार में अभी बिटक्‍वॉइन की कुल हिस्‍सेदारी 40.81 फीसदी है, जो एक दिन पहले के मुकाबले 0.07 फीसदी कम हो गई है.

रविवार सुबह बिटक्‍वॉइन 0.4 फीसदी गिरावट के साथ 40,350 डॉलर के भाव पर ट्रेडिंग कर रही थी. सबसे लोकप्रिय इस करेंसी में सिर्फ 2022 में ही 13 फीसदी की बड़ी गिरावट आ चुकी है. बावजूद इसके पिछले 24 घंटे में होने वाली ट्रेडिंग में बिटक्‍वॉइन की हिस्‍सेदारी 38.8% और इथीरियम की 18.5 फीसदी रही है.


भारतीय निवेशकों का हो रहा मोहभंग
भारत में रोजाना करीब 1.5 करोड़ निवेशक क्रिप्‍टोकरेंसी में ट्रेडिंग करते हैं. CoinGecko ने आंकड़े जारी कर बताया है कि पिछले साल के पीक से अब तक देश में इसकी ट्रेडिंग में 88-96 फीसदी तक गिरावट आ चुकी है. यानी सरकार की सख्‍ती के बाद लोगों का क्रिप्‍टोकरेंसी से मोहभंग हो रहा है.

अन्‍य करेंसी का क्‍या रहा हाल
रविवार के शुरुआती कारोबार में इथीरियम 0.2 फीसदी गिरकर , 3,041.27 डॉलर के भाव आ गई. ईथर में पिछले सप्‍ताह 2 फीसदी की तेजी आई थी और इसके भाव 3 हजार डॉलर पहुंच गए थे. हालांकि, 2022 में यह करेंसी 18 फीसदी का नुकसान झेल चुकी है. आज के कारोबार में सोलाना 0.4 फीसदी चढ़कर 101.84 डॉलर और लाइटक्‍वॉइन 1.9 फीसदी उछाल के साथ 114.26 डॉलर के भाव पहुंच गई. इसके अलावा सबकी पसंदीदा शीबा में 1.4 फीसदी गिरावट दिखी है. वहीं, डॉजिक्‍वॉइन में भी 2.4 फीसदी का बड़ा नुकसान दिख रहा. यह करेंसी 0.14 डॉलर के भाव पर ट्रेडिंग कर रही.

भारतीय एक्‍सचेंज पर भुगतान में परेशानी
भारतीय निवेशकों को आज सुबह क्रिप्‍टोकरेंसी में ट्रेडिंग के समय भुगतान को लेकर काफी परेशानी दिखी. देश के जाने माने एक्‍सचेंज CoinSwitch Kuber और WazirX पर निवेशकों को यूपीआई व बैंकिंग के जरिये भुगतान में समस्‍या दिखी. इसके निवेशकों ने रेग्‍युलेशन को लेकर एक बार फिर स्थितियां स्‍पष्‍ट करने की मांग उठाई है.

Share:

कल से जिला कोर्ट में दिखेंगे नए जज,11 नए जजों की पदस्थापना

Sun Apr 17 , 2022
इन्दौर। स्थानीय जिला कोर्ट (District Court) में सोमवार (Monday) से कई नए जज (Judge) नजर आएंगे। हाईकोर्ट (High Court) ने यहां 11 नए जज की पदस्थापना की है, जिनमें से अधिकांश ने आमद दे दी है। मप्र हाईकोर्ट (MP High Court) ने एक सप्ताह पहले पूरे प्रदेश में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्तर के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved