img-fluid

रेलवे ही भूल गई अपना स्थापना दिवस

April 17, 2022

रेलवे समिति के पूर्व सदस्य ने अधिकारियों को बुलाकर मिठाई खिलाई
इंदौर।  रेलवे प्रशासन (railway administration) अपना ही स्थापना दिवस (foundation day) भूल गया। मुख्यालय से स्थापना दिवस को लेकर कोई आदेश नहीं आए तो अधिकारियों ने भी ध्यान नहीं दिया, लेकिन शाम को झोनल रेल सलाहकार समिति के एक पूर्व सदस्य ने पुराने भाप इंजन (steam locomotive) की पूजा की और मिठाई बांटी। उन्होंने अधिकारियों को भी बुलाकर याद दिलाया कि आज रेलवे का स्थापना दिवस है।


कल रेलवे (railway) का 169वां स्थापना दिवस था। इस दिन को रेलवे परिवहन दिवस (railway transport day) के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन 1853 में मुंबई (mumbai) के बोरीबंदर स्टेशन से ठाणे के बीच पहली पैसेंजर ट्रेन चलाई गई थी, जिसने 33.7 किलोमीटर का सफर सवा घंटे में पूरा किया था। कल इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्र. 1 के बाहर भाप इंजन पर रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य जगमोहन वर्मा द्वारा आयोजन रखा गया। वे झोनल समिति के सदस्य भी रहे हैं। हालांकि इंदौर रेलवे स्टेशन (indore railway station) के अधिकारियों को स्थापना दिवस को लेकर कोई निर्देश नहीं आए थे। वर्मा ने साथियों के साथ धरोहर के रूप में रखे भाप इंजन का पूजन कर मिठाई बांटी। इस दौरान रेलवे के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र मकवाना और जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा को बुलाकर उन्हें भी मिठाई खिलाई गई।

Share:

36 पैसे से 80 रुपये पर पहुंचा ये शेयर, 1 साल में लोगों के 50 हजार को बना दिया 1.11 करोड़ रुपये

Sun Apr 17 , 2022
नई दिल्ली। पेनी स्टॉक में निवेश वैसे तो जोखिम भरा होता है लेकिन कंपनी का फंडामेंटल मजबूत हो तो निवेश किया जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने महज एक साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। इस शेयर का नाम है- […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved